सिंहवाड़ा : शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी मनाने को लेकर शुक्रवार को सिमरी थाना पर शांति समिति की बैठक हुई. बीडीओ नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता व थानाध्यक्ष दिनेश पासवान के संचालन मे हुई बैठक में शांतिपूर्ण ढंग से जुलूस निकालने व पियक्कड़ों को इससे अलग रखने का निर्णय लिया गया.
लोगांे ने प्रशासन को सहयोग, विभिन्न गांवो से निकलने वाले जुलूस को समयानुसार लाने की बात कही. जुलूस के साथ पुलिस बल भी मुस्तैद रहेंगे. बैठक मे सीओ अजय कुमार, उप प्रमुख एजाज अतहर बबलू, मुखिया विमलेश कुमार सिंह, सरपंच शौकत अली खां, सत्तो ठाकुर,अमजद अब्बास मौजूद थे.