Advertisement
घर में घुसकर की तोड़फोड़, महिला को पीटा
केवटी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के बनवारी पट्टी गांव में विधवा मुस्लिम महिला अमीना खातून के फुसनुमा घर में घुसकर स्थानीय लोग सामान को बाहर फेंककर घर को नष्ट कर दिया. लोगों ने महिला को मारपीट कर घायल भी कर दिया. अपनी मां को बचाने गयी सोनी खातून को भी मारपीट कर घायल कर दिया. […]
केवटी (दरभंगा) : थाना क्षेत्र के बनवारी पट्टी गांव में विधवा मुस्लिम महिला अमीना खातून के फुसनुमा घर में घुसकर स्थानीय लोग सामान को बाहर फेंककर घर को नष्ट कर दिया. लोगों ने महिला को मारपीट कर घायल भी कर दिया. अपनी मां को बचाने गयी सोनी खातून को भी मारपीट कर घायल कर दिया.
घायलों का इलाज पीएचसी केवटी में किया गया. पीड़ित पक्ष का मामला स्थानीय पुलिस लेने से परहेज कर रही थी. महिला आयोग पटना के पहल पर घायल महिला का प्राथमिकी काफी मशक्कत के बाद दर्ज हुई. काफी दवाब पड़ते देख त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बनवारी गांव के मो रब्बानी, मो वसीर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. स्थानीय पुलिस ने अमीना खातून के आवेदन पर कांड संख्या 28/15 दर्ज किया.
केवटी पुलिस की उदासीनता एक बार फिर उजागर हुई. थाना क्षेत्र के छतवन गांव के सामूहिक दुष्कर्म मामला, पिता द्वारा पुत्र हत्याकांड, चक्का गांव के डायन महिला उत्पीड़न कांड हो, मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद प्राथमिकी दर्ज किया गया था. स्थानीय पुलिस की लापरवाही, उदासीनता के मामले में वरीय पुलिस पदाधिकारी के नजरअंदाज कर दिये जाने से कमरे के बजाय बढ़ना लाजिमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement