मामला शिक्षक नियोजन में अनियमितता का बेनीपुर . 69 में 12 तो 106 में कितने? यह बात गुरुवार को अनुमंडल-प्रखंड के अधिकारियों से लेकर विद्यालयों एवं आम लोगों में भी चर्चित रहा. ज्ञात हो कि अनुमंडल के दोनों प्रखंडों में बहुचर्चित शिक्षक नियोजन 2008 के अलीनगर प्रखंड एवं नियोजित 69 शिक्षकों में से 12 के प्रमाणपत्र फर्जी होने का मामला प्रकाश में आया और तत्संबंधी समाचार प्रकाशित होने के बाद उक्त चर्चा का बाजार गरम हो गया है. ज्ञात हो कि बेनीपुर एवं अलीनगर में एक साथ ही क्रमश: 106 एवं 69 प्रखंड शिक्षकों का नियोजन वर्ष 2010 में किया गया था. इस नियोजन के सूत्रधार तब दोनों ही प्रखंड के बीइओ का कार्यभार संभाल रहे शिव कुमार शर्मा थे. नियोजन होने के बाद से ही संपूर्ण प्रक्रिया पर प्रश्नचिह्न लगाये जाने लगे और मामला शिक्षक नियोजन प्राधिकार से होते हुए उच्च न्यायालय एवं विधानसभा तक पहुंचा तथा अलीनगर प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति ने प्रखंड के सभी 69 शिक्षकों के नियोजन प्रक्रिया को अवैध करार देते हुए उसे रद्द कर दिया. इसके अलावा क्षेत्रीय शिखा उपनिदेशक दरभंगा ने अपनी जांच में दो पूर्व बीइओ सहित तत्कालीन डीइओ क्रमश: मुकुंद चौधरी, शिव कुमार शर्मा एवं चंद्रशेखर प्रसाद पर नियोजन में इनकी संदिग्ध भूमिका को लेकर पत्रांक 256 दिनांक 13 दिसंबर 14 के माध्यम से प्रपत्र क गठन करने की अनुशंसा तक कर दिया है. अब जबकि अलीनगर प्रखंड के इन 69 में से 12 शिक्षकों के प्रमाणपत्र फर्जी साबित होने एवं इसपर वहां के बीडीओ द्वारा सख्त रूख अख्तियार करने संबंधी सूचना मिलते ही इसकी जांच बेनीपुर का गलियारे में भी महसूस की जाने लगी है. अब देखना है कि इस कार्रवाई को कबतक और कितनी आंच बेनीपुर तक पहुंचती है.
BREAKING NEWS
106 में कितने पर गिरेजी गाज!
मामला शिक्षक नियोजन में अनियमितता का बेनीपुर . 69 में 12 तो 106 में कितने? यह बात गुरुवार को अनुमंडल-प्रखंड के अधिकारियों से लेकर विद्यालयों एवं आम लोगों में भी चर्चित रहा. ज्ञात हो कि अनुमंडल के दोनों प्रखंडों में बहुचर्चित शिक्षक नियोजन 2008 के अलीनगर प्रखंड एवं नियोजित 69 शिक्षकों में से 12 के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement