27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वातानुकूलित कक्ष में नन्हें-मुन्नों की होगी सीखने की प्रक्रिया

रोज पब्लिक स्कूल में टोडलर व किड सेक्शन का उद्घाटन फोटो संख्या- 04परिचय- फीता काट सेक्शन का उद्घाटन करते प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन व अन्य दरभंगा. वातानुकूलित कक्ष में नन्हें-मुन्ने की सीखने की प्रक्रिया चलेगी. जिला का पहला स्कूल है, जिसमें 3-5 आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में मनोवैज्ञानिक ढंग से पढ़ाई होगी. बच्चे […]

रोज पब्लिक स्कूल में टोडलर व किड सेक्शन का उद्घाटन फोटो संख्या- 04परिचय- फीता काट सेक्शन का उद्घाटन करते प्रतिकुलपति प्रो सैयद मुमताजुद्दीन व अन्य दरभंगा. वातानुकूलित कक्ष में नन्हें-मुन्ने की सीखने की प्रक्रिया चलेगी. जिला का पहला स्कूल है, जिसमें 3-5 आयु वर्ग के बच्चों को खेल-खेल में मनोवैज्ञानिक ढंग से पढ़ाई होगी. बच्चे जब नन्हीं उम्र के स्वस्थ वातावरण में सीखने की पहली सीढ़ी चढ़ेंगे तब लक्ष्य पाने में आसानी होगी. यह बातें रोज पब्लिक स्कूल दरभंगा शाखा में टोडलर व किड सेक्शन के उद्घाटन के मौके पर निदेशक डॉ राजीव रंजन ने कही. उन्होंने कहा कि इस सेक्शन में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार ट्रम्पलीन, रौकर, स्लाइडर, सी-सौ, मैरी गोराउंड, बॉस्केटबॉल, बुक सेल्फ, टॉय सेल्फ, स्विंग, स्विंग जंकशन, बॉलपुल आदि की व्यवस्था होगी. इसके पूर्व लनामिवि के प्रतिकुलपति डॅा सैयद मुमताजुद्दीन ने उद्घाटन के बाद कहा कि बच्चों को प्रथम शिक्षा मां की गोद जैसा हो तो उसका मानसिक विकास अच्छा होता है. यह व्यवस्था रोज पब्लिक स्कूल कर रही है, जिसका लाभ बच्चों को सांचे के अनुसार अच्छी शिक्षा में ढालने में काम आएगा. प्री-प्राइमरी उम्र के बच्चों को मनोवैज्ञानिक ढंग से पढ़ाई आवश्यक है. इससे लक्ष्य की ओर अग्रसर करने में सहूलियत मिलेगी. इस मौके पर प्रो विनय कुमार चौधरी, कल्पना मुखर्जी के अलावा विद्यालय निदेशिका डॉ अनुपमा झा ने विचार रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें