27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कालाबाजारी का केरोसिन लावारिश घोषित

एमओ के जांच पर सवालिया निशानसिंहवड़ा. अरई बिरदीपुर पंचायत की डीलर विनोद पासवान के दुकान से कालाबाजारी के लिये जा रहे पकड़े गये केरोसिन को एमओ ने लावारिश घोषित कर दिया. सोमवार को एमओ बौऐलाल मिश्र जांच को डिलर के दुकान पर पहुंचे और कई पंजी जब्त कर थाना पर लाया . जांच के दौरान […]

एमओ के जांच पर सवालिया निशानसिंहवड़ा. अरई बिरदीपुर पंचायत की डीलर विनोद पासवान के दुकान से कालाबाजारी के लिये जा रहे पकड़े गये केरोसिन को एमओ ने लावारिश घोषित कर दिया. सोमवार को एमओ बौऐलाल मिश्र जांच को डिलर के दुकान पर पहुंचे और कई पंजी जब्त कर थाना पर लाया . जांच के दौरान लोगांे ने कालाबाजारी की बात कही और अधिक दाम लेकर कम तेल देने की शिकायत भी की . इसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हुआ और जिसने तेल पकड़ कर पुलिस के हवालेे किया था उसने भी अपना ब्यान बदल लिया. पंजी मे कई त्रुटियां थी जिसे एमओ ने सुधरवाया और स्टोक पंजी के अनुसार केरोसिन भंडार मे रहने का रिपोर्ट दिया. एमओ का इस जांच पर सवालियां निशान लग गया है और वे भी संदेह के घेरे मे आ गये है. एमओ ने डीलर के खिलाफ रहने वाले लोगों को गलत जानकारी दे बरगला दिया. अगर अधिकारीयों का यह रवैया बरकरार रहा तो आम लोगों का हक इसी तरह कालाबाजारी होता रहेगा और लोग शोषण का शिकार होते रहेंगे . इस मामले को ले आम आदमी पार्टी के केवटी प्रभारी आफाक अतहर सोनू, सरफराज अंसारी, सुरेश ठाकुर, मो. आकिल आदि लोगों ने एमओ एवं डिलर पर कार्रवाई की मांग की है. और कहा है कि अगर उचित कार्रवाई नही कि गई तो पार्टी चरणबद्घ आंदोलन करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें