21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की मौत मामले में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

पति गिरफ्तारजाले . राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव में 20 मार्च की शाम संदिग्धावस्था में राजेश झा की पत्नी रुबी देवी की हुई मौत मामले में स्थानीय थाना में हत्या कर लाश को गायब कर देने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मृतका के पिता समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना के रहतौली गांव […]

पति गिरफ्तारजाले . राढ़ी दक्षिणी पंचायत के नरौछ गांव में 20 मार्च की शाम संदिग्धावस्था में राजेश झा की पत्नी रुबी देवी की हुई मौत मामले में स्थानीय थाना में हत्या कर लाश को गायब कर देने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ मृतका के पिता समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना के रहतौली गांव निवासी शिवशंकर झा की ओर से दर्र्ज करायी गयी है़ प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी पुत्री रुबी की शादी वर्ष 2004 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ नरौछ गांव निवासी इंद्रकांत झा के पुत्र राजेश झा के साथ हुई थी़ उसे ग्यारह माह की एक पुत्री भी है़ उसका आरोप है कि पिछले तीन-चार वषार्ें से उसके उपर दो भर सोना और पचास हजार रुपया बतौर दहेज लाने के लिए अक्सर प्रताडि़त किया जा रहा था़ प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर ही उसकी पुत्री को उसके पति राजेश झा, ससुर इंद्रकांत झा उर्फ छोटक झा, सास सुशीला देवी और देवर सुरेश झा ने मिट्टी तेल छिड़ककर उसे जला दिया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से लाश को जला दिया़ पुलिस ने भाद़वि 302, 201, 498ए एवं 34 धारा के तहत मामले को दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है़ पुलिस ने तत्काल इस मामले में मृतका के पति राजेश झा को गिरफ्तार कर दरभंगा न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ मामले की छानबीन का जिम्मा एसआइ राज कुमार राय को दिया गया है़ उधर, ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि स्टोव ब्रस्ट करने से रुबी की मौत हुई है़ इस आशय की सूचना रुबी के मायके पक्ष को दे दी गयी थी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें