दरभंगा : सिमरी थाना क्षेत्र में ड्राइवर को नशा खिलाकर स्कार्पियो गाड़ी के लूट कांड को अंजाम देने वाले गिरोह की एक महिला सदस्य सहित एक अन्य सदस्य को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. कांड के उद्भेदन को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया गया था. हिरासत में ली गयी लड़की पूछने पर कभी कुछ नाम बता रही है.
उसके अनुसार वह ब्रहृमपुरा थाना के दादर गांव की रहनेवाली है. वह लूटकांड में शामिल होने से इनकार कर रही है. उसके बताये अनुसार तीन भाई व दो बहनों में वह सबसे बड़ी है. पिता का नाम राजकुमार सहनी बताते हुए वह कहती है कि वे राजस्थान में कार्य करती है. जानकारी के अनुसार इसी गिरोह के एक अन्य सदस्य को भी हिरासत में लिया गया है.
बता दें कि लगभग एक माह पूर्व दरभंगा जंकशन से गाड़ी को लेकर मुजफ्फरपुर के निकट जाने के क्रम में ड्राइवर को नशा खिलाकर एक लड़की तथा दो लड़के गाड़ी को लेकर फरार हो गये थे. घटनास्थल से सूचना मिलने पर ड्राइवर के परिजनों द्वारा गंभीर स्थिति में उसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया था. महिला को महिला थाना में रखा गया है.