25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न करायें पैक्स चुनाव : डीएम

पैक्स चुनाव में 157 केंद्रों पर होगा मतदान14 प्रखंडों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों का होगा चुनावदरभंगा. डीएम कुमार रवि ने 20 मार्च को होनेवाले पैक्स चुनाव क ो निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कहा है. चुनाव पूर्व कार्य पर जाने वाले सेक्टर व गश्ती दल पदाधिकारियों री एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप […]

पैक्स चुनाव में 157 केंद्रों पर होगा मतदान14 प्रखंडों में पैक्स अध्यक्ष व सदस्यों का होगा चुनावदरभंगा. डीएम कुमार रवि ने 20 मार्च को होनेवाले पैक्स चुनाव क ो निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने को कहा है. चुनाव पूर्व कार्य पर जाने वाले सेक्टर व गश्ती दल पदाधिकारियों री एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वच्छ मतदान संपन्न करायें. उन्होंने मतदान के दौरान गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. हर बूथ पर पुलिस के जवान मौजूद रहेंगे. मतदान 20 को और मतगणना 21 मार्च को होगी. कल मतदान सिंहवाड़ा, मनीगाछी, सदर दरभंगा, केवटी, बहेड़ी, हनुमाननगर, बहादुरपुर, हायाघाट, बिरौल,अलीनगर, किरतपुर, गौड़ाबौराम, जाले एवं कुशेश्वरस्थान के निर्धारित मतदान केन्द्रों पर होगा. चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 60 गश्ती सह मतपेटी संग्रहण दल बनाये गये हैं इसके अलावा 24 सेक्टर व नौ जोनल दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. चुनाव के दौरान जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी को गतिशील रहने को कहा गया है साथ ही हर घंटे मोबाइल पर मतदान की प्रतिशत और केंद्रों की स्थिति के बारे में जानकारी देने को कहा गया है. चुनाव को लेकर जिला का नियंत्रण कक्ष चालू रहेगा. किसी भी तरह की सूचना कंट्रोल रुम को दी जा सकती है. चुनाव के बाद सेक्टर दंडाधिकारी मतपेटियों को निर्धारित मतगणना केंद्र पर पहुंचाने के लिए जिम्मेवार बनाये गये हैं. कुल 157 मतदान केंद्रों पर मतदान कराया जायेगा. इन मतदान केंद्रों को 71 मतदान भवनों में बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें