27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाजिर ने किया 24 करोड़ का गबन

बहादुरपुर (दरभंगा) : प्रखंड कार्यालय के पूर्व नाजिर पर 24 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है. इस संबंध में डीएम कुमार रवि के आदेश पर बीडीओ ने वित्तीय अनियमितता, गबन, धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में बुधवार शाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बीडीओ जितेन्द्र […]

बहादुरपुर (दरभंगा) : प्रखंड कार्यालय के पूर्व नाजिर पर 24 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगा है. इस संबंध में डीएम कुमार रवि के आदेश पर बीडीओ ने वित्तीय अनियमितता, गबन, धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में बुधवार शाम थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बीडीओ जितेन्द्र कुमार ने थाना को दिये आवेदन में कहा है कि पूर्व नाजिर राघव कुमार (समाहरणालय लिपिक) बहादुर प्रखंड में 23 अप्रैल 13 से 16 फरवरी 15 तक नाजिर के रूप में कार्यरत रहे हैं. वह बापूनगर कॉलोनी क्वार्टर नंबर चार में रहते हैं. इनके कार्यकाल में कुल 24 करोड़ रुपये का व्यय हुआ. इसमें मात्र एक करोड़ 32 लाख 73 हजार 707 रुपये का अभिश्रव दर्शाया गया है.
लेकिन अभिश्रव नहीं है.
प्रखंड कार्यालय के 57 बैंक खाते हैं, लेकिन राधव कुमार ने मात्र 44 बैंक खाते ही सौंपे. अब भी 13 बैंक खातों का पासबुक उपलब्ध नहीं कराया गया. इनके प्रभार के बाद पांच-पांच हजार के तीन चेक भुनाये गये. इससे पता चलता है कि बैक डेट में ये चेक को काटकर भुना रहे हैं.
बीडीओ ने यह भी कहा है कि 321 लाभुकों के बीच राशि वितरण करने के लिए अग्रिम के तौर पर पूर्व नाजिर ने आठ करोड़ 16 लाख 63 हजार 624 रुपये की निकासी कर ली. इनमें 208 लाभुकों के पिता या पति का नाम न तो अंकित किया गया है और न ही प्राप्ति रसीद ही है. वरीय अधिकारियों के निर्देश का उल्लंघन करते हुए अब तक कोई भी अभिलेख, रोकड़ बही, सहायक पंजी सहित अन्य कोई भी कागजात नहीं सौंपा गया. इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि उन्होंने वित्तीय अनियमिता की है. सरकारी राशि का गबन किया गया है. वहीं जालसाजी कर राशि की निकासी भी की गयी है.
होगी कार्रवाई
थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि बीडीओ की ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जिसका कांड संख्या 77/15 दिनांक 17 मार्च 15 है. उन्होंने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें