29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में छात्र की मौत

आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम दरभंगा : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य पथ पर एकमीघाट के निकट मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया और […]

आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को किया क्षतिग्रस्त, सड़क जाम
दरभंगा : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य पथ पर एकमीघाट के निकट मंगलवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक 20 वर्षीय छात्र की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं मोटरसाइकिल सवार जख्मी हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को क्षतिग्रस्त कर दिया और सड़क जाम कर यातायात बाधित कर दिया.इससे आमलोगों के साथ साथ परीक्षार्थियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्रात: 8 बजे तारालाही पंचायत के चांडी गांव निवासी नंदकिशोर यादव उर्फ हलखोरी यादव के पुत्र प्रदीप कुमार यादव (20) सैदनगर स्थित मिथिला कोचिंग सेंटर से टय़ूशन पढ़कर वापस अपने घर जा रहा था. इस दौरान लहेरियासराय की ओर से सुजुकी मोटर साइकिल (बीआर-3 9629) पर आ रहे सवार ने साइकिल से जा रहे छात्र को टक्कर मार दी, ठीक उसी समय समस्तीपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे बोलेरो (बीआर-01 पीबी-4776) ने छात्र को कुचल दिया. इससे घटनास्थल पर ही 20 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दोनों तरफ से यातायात बाधित कर दिया. घटना की सूचना पर बहादुरपुर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस द्वारा काफी मान मनौव्वल व स्थानीय लोगों की पहल पर सड़क जाम हटाया गया.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार घटना क ी सूचना के एक घंटे बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, इससे आक्रोशित लोग पुलिस के विरोध में नारेबाजी करने लगे. पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी. बीडीओ जितेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये का चेक दिया, वहीं पंचायत के मुखिया रुपम सिंहा ने कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 15 सौ रुपये परिजन को दिये.
थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि मोटरसाइकिल व बोलेरो को जब्त कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि मृतक के शव का अंत्यपरीक्षण के बाद परिजन को सौंप दिया गया. छात्र का शव गांव पहुंचते ही पूरा गांव गम में डूब गया. शव को देखने के लिए गांव के सभी समुदायों के लोग उसके घर की ओर दौड़ रहे थे. मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल है. बता दें क ी मृतक प्रदीप कुमार यादव के पिता हलखोरी यादव दूध बेच व मजदूरी कर अपने तीन बच्चों का भरण पोषण करते हैं. बीडीओ जितेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है जो असंगठित योजना मद से मृतक को एक लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें