21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मखाना अनुसंधान कंंेद्र पर ठेका मजदूरों का तीसरे दिन भी धरना

फोटो संख्या- 24परिचय- प्रदर्शन करते ठेका मजदूर सदर. मखाना अनुसंधान केंद्र के ठेका मजदूरों का धरना मंगलवार को तीसरे दिन जारी रहा. मजदूरों के समर्थन में जदयू कार्यकर्ता भी उतर चुके हैं. ठेका पर काम कर रहे मजदूरों को पांच दिन पूर्व ही ठेकेदार द्वारा सभी को निकाल बाहर कर दिया गया था. इस बात […]

फोटो संख्या- 24परिचय- प्रदर्शन करते ठेका मजदूर सदर. मखाना अनुसंधान केंद्र के ठेका मजदूरों का धरना मंगलवार को तीसरे दिन जारी रहा. मजदूरों के समर्थन में जदयू कार्यकर्ता भी उतर चुके हैं. ठेका पर काम कर रहे मजदूरों को पांच दिन पूर्व ही ठेकेदार द्वारा सभी को निकाल बाहर कर दिया गया था. इस बात से सभी आक्रोशित हो उठे. रविवार से ही सभी मजदूर मखाना अनुसंधान केंद्र के मुख्य द्वार के बाहर धरना पर बैठ गये हैं. मंगलवार को धरना पर बैठे मजदूरों ने अपनी मांगे दुहराते हुए काम पर वापस लिये जाने की मांग करते हुए अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष राजवीर शर्मा आदि के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. सभी मजदूरों का कहना है कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन चालू रहेगा. वहीं ठेका मजदूरों ने अध्यक्ष श्री शर्मा पर अपमानजनक व्यवहार करने का भी आरोप लगा रहे थे. इधर इनके समर्थन में उतरे जदयू के जिला प्रवक्ता ने कहा कि निदेशक गाली देकर अपमानित करते हैं जिसकी हम निंदा करते हैं. धरना में मिथिलेश कुमार मिश्र, अजय कुमार राम, ओम प्रकाश सिंह, मनोज कुमार सहित दर्जन भर से अधिक मजदूर शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें