एएनएम पर लगाया जबरन मरीज को रोकने का आरोपफोटो फारवाडेडकुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान पीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने पीएचसी में जमकर हो हंगामा किया. जानकारी के अनुसार असमा गांव के विजय पासवान की 30 वर्षीय पत्नी राजरेखा देवी को सुबह लगभग आठ बजे प्रसव के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. मरीज की स्थति खराब देख चिकित्सक डॉ मो हैदर ने उसे डीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. परिजनों के अनुसार रेफर के बाद भी एएनएम मिथिलेश देवी ने यह कहकर मरीज को रोक दिया कि कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. सिर्फ कुछ दवा ले आयें और हजार रुपया खर्च होगा. मैं पीएचसी में हीं नॉर्मल प्रसव करा दूंगी. रेफर की पर्ची एएनएम ने अपने पास ही रख ली. घंटो बाद प्रसव के बाद बच्चा मर गया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. अस्पताल में ही हो हंगामा शुरू कर दिया. परिजन सोमनी देवी, सुलेखा देवी, विजय पासवान का कहना है कि सुबह की अस्पताल मरीज को भर्ती कराया. उस समय एक भी डॉक्टर अस्पताल मौजूद नहीं थे. कुछ देर बाद एक डॉक्टर वहां पहुंचे और एएनएम ने हम लोगों से दवा मंगवाया. रुपये की मांग शुरू कर दी. इसपर हमलोगांे ने एएनएम से कहा कि पहले प्रसव करावें , रुपया दे दंेगे. इसबीच जन्म के कुछ देर बाद ही नवजात की मौत हो गयी. एएनएम मिथिलेश माहौल को देख पीएचसी को छोड़ भाग निकली. इस संबंध में एएनएम से संपर्क नहीं हो सका. वहीं चिकित्सा प्रभारी दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने रेफर करने की बात मानते हुए कहा कि मैं तो पीएचसी में हूं नहीं. वैसे मामले की जांच की जायेगी. दोष सिद्ध होने पर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा जायेगा.
BREAKING NEWS
नवजात की मौत पर भड़के परिजन, हंगामा
एएनएम पर लगाया जबरन मरीज को रोकने का आरोपफोटो फारवाडेडकुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान पीएचसी में प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित परिजनों ने पीएचसी में जमकर हो हंगामा किया. जानकारी के अनुसार असमा गांव के विजय पासवान की 30 वर्षीय पत्नी राजरेखा देवी को सुबह लगभग आठ बजे प्रसव के लिए पीएचसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement