मनीगाछी. भारतीय स्टेट बैक की शाखा से जुड़ी ग्राहक सेवा केन्द्र जो राजे लीला बाबू टोल मे स्थित है, में गबन का मामला प्रकाश मे आया है. राजे निवासी रामलाल राम की पत्नी सुशीला देवी ने थाना को दिये आवेदन मे लिखा है कि दो वर्ष पहले इस ग्राहक सेवा केंद्र मे खाता खुलवाया जिसका अकाउंट नंबर 32856972259 है. दिनांक दो अप्रैल 2013 को 44 हजार रुपये जमा करवाया, जिसका रसीद संचालक ललित नारायण द्वारा दिया गया. दो वर्ष बाद मुझे पता चला कि इस ग्राहक सेवा केंद्र मंे 10 हजार से अधिक का लेने देने एक दिन में नहीं किया जा सकता है. तब भागे भागे ग्राहक सेवा केन्द्र पर गयी पर वहां संचालक द्वारा आनाकानी किये जाने पर फरवरी 15 मे स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक से रसीद दिखा कर पूछताछ की. जिसमे प्रबंधक ने रु पया जमा नहीं होने की बात बतायी. बाद मंे संचालक ललित नारायण यादव से रु पया देने की बात कही लेकिन वो कहने लगे की तू पैसा ले गयी हो. बार – बार कहने पर गाली गलौज कर भगा दिया. इस संबंध में धारा 420, 467, 468, 471, के तहत कांड संख्या 85/15 दर्ज किया जा चुका है. थानाध्यक्ष जनार्दन सिंह ने बताया की यह प्रथम दृष्टया कांड सही प्रतीत होता है.अनुसंधान किया जा रहा है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. शाखा प्रबंधक गोविंद मोहन राय चौधरी ने बताया की आवेदन मुझे भी मिला है. संचालक से स्पष्टीकरण पूछा गया है तथा आरबीओ को भी सूचना दे दी जायेगी.
BREAKING NEWS
ग्राहक सेवा केन्द्र में 44 हजार का गबन
मनीगाछी. भारतीय स्टेट बैक की शाखा से जुड़ी ग्राहक सेवा केन्द्र जो राजे लीला बाबू टोल मे स्थित है, में गबन का मामला प्रकाश मे आया है. राजे निवासी रामलाल राम की पत्नी सुशीला देवी ने थाना को दिये आवेदन मे लिखा है कि दो वर्ष पहले इस ग्राहक सेवा केंद्र मे खाता खुलवाया जिसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement