23 मार्च को नहाय-खाय तथा 26 मार्च को प्रात:कालीन अर्घ के साथ चैती छठ का समापन कमतौल, दरभंगा. रामनवमी व मार्च से वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में लोगों का उत्साह छलकने लगा है़ मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाने, झांकी निकालने और ध्वजारोहण की तैयारी शुरू हो गयी है़ वहीं वासंती नवरात्र में दुर्गापूजा को लेकर अलग-अलग समितियों ने तैयारी तेज कर दी है. नवरात्र 21 मार्च को तथा रामनवमी 28 मार्च को होना है. क्षेत्र के धार्मिक तीर्थ स्थल अहल्यास्थान में लगने वाले रामनवमी मेला को लेकर दुकानदार पहुंचने लगे हैं़ वहीं कमतौल, अहल्यास्थान, ततैला, ब्रह्मपुर, टेकटार, ढढ़ीया, पिंडारूछ, मुहम्मदपुर तथा कहरिया में दुर्गापूजा की तैयारियां तेज हो चली हैं. रामनवमी से पहले शुरू होने वाले वासंती नवरात्र में कलश स्थापना के साथ नव दुर्गा का आह्वान होगा. ़इन दस दिनों तक क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहेगा़ सबसे खास बात यह है कि रामनवमी और नवरात्र के बीच ही सूयार्ेपासना का महान पर्व चैती छठ भी मनाया जाता है, इसको लेकर व्रतियों में उत्साह है़ आचार्य डा. संजय कुमार चौधरी ने बताया कि 23 मार्च को नहाय-खाय से शुरू होने वाले चार दिनी सूयार्ेपासना महापर्व के लिए 24 मार्च को खरना, 25 मार्च की शाम में डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, वहीं 26 मार्च को प्रात: कालीन अर्घ के साथ इसका समापन होगा़
BREAKING NEWS
वासंती नवरात्र की शुरुआत 21 मार्च से
23 मार्च को नहाय-खाय तथा 26 मार्च को प्रात:कालीन अर्घ के साथ चैती छठ का समापन कमतौल, दरभंगा. रामनवमी व मार्च से वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में लोगों का उत्साह छलकने लगा है़ मंदिरों में राम जन्मोत्सव मनाने, झांकी निकालने और ध्वजारोहण की तैयारी शुरू हो गयी है़ वहीं वासंती नवरात्र में दुर्गापूजा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement