Advertisement
पुलिस ने पांच को लिया हिरासत में
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में 12 मार्च की शाम सुरेंद्र सहनी उर्फ पाला सहनी की निर्मम हत्या के बाद गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी है. इसको लेकर शनिवार को कई थाने की पुलिस गांव को घेर कर छापेमारी की. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष डीएन […]
बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के अम्माडीह गांव में 12 मार्च की शाम सुरेंद्र सहनी उर्फ पाला सहनी की निर्मम हत्या के बाद गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी है. इसको लेकर शनिवार को कई थाने की पुलिस गांव को घेर कर छापेमारी की. इस दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि संलिप्तता के आधार पर पांचों की पहचान करायी जा रही है.
इसमें अम्माडीह गांव के सीताराम सहनी के पुत्र डोमा सहनी की पहचान की गयी. ये सभी लोग आम के बगीचे में दुबके थे. पुलिस के अनुसार डोमा सहनी 1999 में बहादुरपुर थाना में आर्म्स एक्ट का अभियुक्त है जो 2011 से फरार चल रहा था. एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर छह थाने की पुलिस ने शनिवार को अम्माडीह गांव को घेरकर छापेमारी की. इसमें बहादुरपुर, पतोर ओपी, फेकला, अशोक पेपर मिल, विशनुपर एवं हायाघाट थाना एवं पुलिस लाइन से पुलिस जवानों को लगाया गया था.
मालूम हो कि 12 मार्च को अम्माडीह गांव से सुरेंद्र सहनी उर्फ पाला सहनी को दूसरे गुटों के लोगों ने पीट-पीटकर व गोली मारकर हत्या कर दिया था. इस मामले में मृतक के पत्नी सोमनी देवी के फर्द बयान पर पांच लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शनिवार को ही पांच-पांच थाने की पुलिस मिलकर गांव को चारों ओर से घर कर छापेमारी की गयी. सूत्रों की मानें तो गांव में फिलहाल दूसरे गुट के लोग फरार हैं. वे लोग दूसरे गांवों में शरण लिये हुए हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है. अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement