28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदस्यों ने बैठक में जमकर किया हंगामा

बहिष्कार के बाद निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक स्थगित फोटो संख्या- 19परिचय- बैठक का बहिष्कार करते सदस्य दरभंगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सदर अनुमंडल की अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बाद में बैठक को स्थगित कर दिया गया. डीआरडीए के सभागार में आयोजित इस बैठक की […]

बहिष्कार के बाद निगरानी सह अनुश्रवण समिति की बैठक स्थगित फोटो संख्या- 19परिचय- बैठक का बहिष्कार करते सदस्य दरभंगा. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की सदर अनुमंडल की अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक में सदस्यों ने जमकर हंगामा किया. बाद में बैठक को स्थगित कर दिया गया. डीआरडीए के सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सदर एसडीओ डॉ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने ज्योंही बैठक शुरू करनी चाही, तभी सदस्यगण आक्रोशित हो गये और हंगामा शुरू कर दिया. चार माह बाद बैठक बुलाये जाने पर अध्यक्ष को आड़े हाथों लेते हुए लापरवाही करार दिया. सदस्यों का कहना था कि सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक प्रतिमाह बैठक बुलायी जानी है. समय पर बैठक नहीं होने से उठाव व वितरण प्रभावित होता है और कालाबाजारी को बढ़ावा मिलता है. इधर सदस्यों ने अध्यक्ष पर सूचना नहीं देने का आरोप लगाया. बैठक का बहिष्कार करने वालों में सदस्य दिलीप कुमार, अशोक नायक, गगन कुमार झा, शंभु कुमार मिश्र, राजीव कुमार, लाल बहादुर सिंह, वीरेंद्र पासवान, नजीर अहमद अंसारी, हीरा दास सहित डेढ़ दर्जन सदस्य शामिल हैं. इधर बैठक बहिष्कार मुद्दे पर समिति के अध्यक्ष सह सदर एसडीओ गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सदस्यों को समय पर सूचना भेजी गयी है, सदस्य नहीं पहुंचे तो वे क्या कर सकते हैं. समय पर बैठक नहीं बुलाने के प्रश्न पर उन्होंने कहा तय समय पर बैठकें हुई है. अगली बैठक के बाबत पूछने पर उन्हांेने तिथि बाद में घोषित करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें