दरभंगा. भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े एजेंटों ने लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया केंद्रीय परिषद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा व लहेरियासराय शाखा कार्यालयों पर विश्राम दिवस मनाया. यह आंदोलन 21 मार्च तक जारी रखने की घोषणा की. संशोधित बीमा अधिनियम 2015 को लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित किये जाने, बीमा धारकों के प्रीमियम पर सर्विस चार्ज लेने, परिपक्वता राशि पर आयकर की कटौती बंद करने तथा अभिकर्ताओं के हितों के लिए अधिनियम 1938 की धारा 44 को हटाने के खिलाफ एजेंटों ने निगम के प्रबंधन, प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. दरभंगा शाखा पर प्रबोध कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित सभा में एसोसिएशन के सचिव प्रवीण कुमार चौधरी व सुधीर कुमार चौधरी ने संबोधित किया जिसमें इन अधिनियमों से होने वाले नुकसान के बारे में चर्चा की गयी. इस दौरान रमण कुमार झा, कमर रेहान, सुधीर कुमार चौधरी, राजदेव झा आदि मौजूद थे. संघ के सचिव श्री चौधरी ने कहा कि यह आंदोलन 16 से 21 मार्च तक जारी रहेगा.
एलआइसी एजेंटों ने मनाया विश्राम दिवस
दरभंगा. भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े एजेंटों ने लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया केंद्रीय परिषद के आह्वान पर शनिवार को दरभंगा व लहेरियासराय शाखा कार्यालयों पर विश्राम दिवस मनाया. यह आंदोलन 21 मार्च तक जारी रखने की घोषणा की. संशोधित बीमा अधिनियम 2015 को लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित किये जाने, बीमा धारकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement