12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 शिक्षकों का प्रतिनियोजन

दो दिनों में योगदान का निर्देश गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ बसौली पंचायत स्थित प्रावि बसौली के 13 शिक्षकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) के निर्देश पर पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन कर दिया है. बीइओ राजेंद्र पासवान ने बताया कि दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन किये गये शिक्षक राम […]

दो दिनों में योगदान का निर्देश गौड़ाबौराम . प्रखंड क्षेत्र के कसरौड़ बसौली पंचायत स्थित प्रावि बसौली के 13 शिक्षकों को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना ) के निर्देश पर पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन कर दिया है. बीइओ राजेंद्र पासवान ने बताया कि दूसरे विद्यालय में प्रतिनियोजन किये गये शिक्षक राम झा, गुलाम मुस्तुफा, विनोद कुमार कमती, विशाल कुमार सिंह, कविता कुमारी, शिखा कुमारी, अंशु माला, ज्ञानी राम, शहनाज परवीन, शैलेंद्र कुमार, रेणु सहनी, राजचंद्र पोद्दार, जय नारायण साह, शामिल हैं. इन सभी शिक्षकों को दो दिनों के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि पिछले दिनों विद्यालय संचालन, विधि व्यवस्था ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने ताला कई दिनों तक विद्यालय में जड़ दिया था. इसको देखते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालय का संचालन, विधि व्यवस्था बहाल करने के निर्देश पर पंचायत शिक्षक नियोजन समिति ने यह कार्रवाई की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें