डिप्टी सीसीएम के नेतृत्व में चला अभियान महकमा को जुर्माने से 62 हजार की आमददरभंगा. होली के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के साथ ही रेलवे का चेकिंग अभियान तेज हो गया है.अवैध तरीके से सफर करनेवालों तथा रेलवे के राजस्व में इजाफे के नजरिये से गुरुवार को सघन चेकिंग की गयी. डिप्टी सीसीएम टिकट चेकिंग एसके लाल के नेतृत्व में चले इस अभियान में 302 यात्री गलत तरीके से यात्रा करते पकड़े गये. सभी को जुर्माना वसूली के बाद छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार पूर्व-मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर से श्री लाल दरभंगा जंकशन चेकिंग के लिए ही पहुंचे. उनके साथ स्थानीय के अलावा विशेष टीम के टीटी मौजूद थे. जंकशन से खुलने तथा गुजरनेवाली सुपरफास्ट, एक्सप्रेस व सवारी गाडि़यांे में चेकिंग की गयी. इसमें बिना टिकट 208 यात्री पकड़े गये. वहीं 94 यात्रियों को बिना बुक कराये सामान के साथ सफर करते पकड़ा गया. जुर्माने के तौर पर 62 हजार 500 रुपये की आय विभाग को हुई. इसमें डीसीआइ राजेश रंजन श्रीवास्तव भी सक्रिय दिखे. वहीं सीटीटीआइ पवन कुमार सिंह व श्रीमोहन झा जांच टीम को लीड कर रहे थे. इससे बेटिकट चलनेवालों में हड़कंप मच गया. सभी टिकट काउंटर की ओर दौड़ पड़े. वैसे गुरुवार को तो सामान्य से अधिक भीड़ वैसे भी रहती है. लेकिन इस चेकिंग की वजह से आज काउंटर पर काफी लंबी कतारें लग गयीं.
BREAKING NEWS
विशेष चेकिंग अभियान में 302 रेलयात्री धराये
डिप्टी सीसीएम के नेतृत्व में चला अभियान महकमा को जुर्माने से 62 हजार की आमददरभंगा. होली के बाद ट्रेनों में बढ़ी भीड़ के साथ ही रेलवे का चेकिंग अभियान तेज हो गया है.अवैध तरीके से सफर करनेवालों तथा रेलवे के राजस्व में इजाफे के नजरिये से गुरुवार को सघन चेकिंग की गयी. डिप्टी सीसीएम टिकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement