दरभंगाः डीएमसीएच की सुरक्षा व्यवस्था की विफलता सोमवार को एकबार फिर उजागर हो गयी. बच्चे की मौत से गुस्साये परिजन तथा कार्यरत स्टाफ नर्स के बीच मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है. जानकारी के अनुसार विगत पांच मार्च को टीटनेस से पीडि़त कोइराटी दरभंगा निवासी 12 वर्षीय दिलीप कुमार को भर्ती किया गया था.
टिटनेस की दवा के अभाव में उसकी मौत सोमवार को हो गयी. इकलौते बच्चे की मौत से गुस्साये परिवार के सदस्य कार्यरत स्टाफ नर्स से उलझ गये. जानकारों की मानें तो उस वक्त ड्यूटी पर एक भी गार्ड मौजूद नहीं था. नर्स के द्वारा चिकित्सक को सूचना मिलने पर बेंता ओपी को जानकारी दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंचकर परिजनों को समझा कर शांत कर लौटाया. अस्पताल सूत्रों की मानें तो अस्पताल अधीक्षक ने स्वयं न जाकर उपाधीक्षक को भेज दिया. हालांकि मामले की प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.