बिरौल . थाना क्षेत्र के पड्डी पंचायत के धकजरी गांव में शव को दफनाने के लिये हुई दो गुट के बीच झड़प के मामले में पुलिस ने दो माह के बाद दोनों गुट के दर्जनो आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
मालूम हो कि बीते दिन शव को दफनाने के दौरान एक गुट ने दूसरे गुट को यह कहकर नहीं दफनाने दिया कि यह भूमि मेरे गुट का धार्मिक स्थल है. इसी पर कुछ असामाजिक तत्वों ने तुल दे दिया और मामले को बिगाड़ने की कोशिश की. लेकिन पुलिस के आलाधिकारी इस मामले को भांपते ही बिरौल मुख्यालय में कैंप करते रहे और मामले को सुलझाया. दर्जनों लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी.
इधर बिरौल थाने ने मो. इसराफिल, शमीम खां ,अब्दुल बारी ,नवी हसन खां ,मो. मसूर आलम,लक्ष्मी पासवान, अजय पासवान और दिगंबर पासवान को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष मदन प्रसाद सिंह ने बताया कि इसके सभी आरोपी को गिरफ्तार बहुत शीघ्र कर लिया जायेगा.