21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामकथा को ले निकाली कलश यात्रा

/रफोटो फारवार्डेडपरिचय : कलश शोभा यात्रा एवं प्रवचन करते छोटे बापू बहेड़ी . बेंता ब्रह्मण स्थान में रविवार को श्री राम महायज्ञ सह राम कथा के मौके पर आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. राम दरबार, कृष्ण दरबार एवं शिव दरबार की झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. […]

/रफोटो फारवार्डेडपरिचय : कलश शोभा यात्रा एवं प्रवचन करते छोटे बापू बहेड़ी . बेंता ब्रह्मण स्थान में रविवार को श्री राम महायज्ञ सह राम कथा के मौके पर आकर्षक कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. राम दरबार, कृष्ण दरबार एवं शिव दरबार की झांकी के साथ निकली शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. जखड़ा, भड़वारी, चकवा होते कन्याओं ने बेंता घाट पर कलश में जल भर कर यज्ञ मंडप पर स्थापित किया. जहां विधि विधान से कलश की पूजा के बाद यज्ञ एवं राम कथा शुरु हो गया. मानस मर्मज्ञ छोटे बापू ने रामचरित मानस कथा का आगाज करते हुए इसे मानव जीवन के लिए प्रेरणादायी बताया. उन्होंने कहा कि जाकी रही भावना जैसी ,प्रभु मुरत देखे तीन तैसी. श्री बापू ने कथा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि तुलसी दास ने लोक भाषा में इस ग्रंथ की रचना कर हमें बहुत कुछ दे गये. बस उसका अनुशरण करने की जरुरत है.16 मार्च तक चलने वाले यज्ञ एवं कथा को सुचारु रुप से संपन्न कराने में रामकृष्ण भजन मंडली के सदस्य दिन रात एक किये हुए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें