सीताराम के नाम धुन से गंुजायमान हुआ गांवफोटो-1 व 2परिचय- हवन कंु ड की पूजा करते श्रद्धालु व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालू व पंडितसदर. सीताराम जय सीताराम की धुनों के साथ रविवार को बलहा मानीडीह गांव के मानकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवाह यज्ञ की शुरुआत हुई. वहीं मंदिर प्रांगण में नव निर्मित मंदिर भवन में दूल्हा-दुल्हन सरकार की स्थापना कर उसे पंडितों द्वारा वेदोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा अर्पित किया गया. नवाह यज्ञ से पहले हवन कुंड की पूजा अर्चना कर हवन प्रारंभ हुआ. रविवार क ो सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता यज्ञ स्थल पर पहुंचने लगे. साथ ही दूर दराज एवं आस पड़ोस के गांवों से भी कीर्त्तन मंडली यज्ञ स्थल पहुंचने लगे. कीर्त्तन मंडली में सभी महिलाएं व पुरुष भजन कीर्त्तन में तल्लीन हो गये. लगभग 10.30 बजे कीर्त्तन मंडलियों की टोली पंडाल से निकलकर बाबा मंदिर परिसर का परिक्रमा करते हुए यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर सभी भीतर प्रवेश कर वहां बनाये 11 यज्ञ कंुओं में प्रवेश किया. यज्ञ स्थल पर विभिन्न स्थानों से संत महात्माओं का आना जारी है साथ ही उनके द्वारा भजन, प्रवचन व झांकी भी प्रस्तुत किया जायेगा. इस मौके पर दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित कुमार यादव ने यज्ञ स्थल पहुंंचकर नवाह यज्ञ का जायजा लिया. साथ ही यज्ञ स्थल पर पेयजल, डाक्टर, दवा व बिजली आदि किसी भी तरह की कमियों को दूर करने क रने सहित इसकी व्यवस्था का आश्वासन दिया. नवाह यज्ञ की सफलता के लिए कमेटी के अध्यक्ष सुरेश यादव, उपाध्यक्ष अरुण पूर्वे, सचिव विजय यादव एवं कोषाध्यक्ष रामउद्गार यादव आदि व्यवस्था में लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
बलहा में नवाह यज्ञ शुरु
सीताराम के नाम धुन से गंुजायमान हुआ गांवफोटो-1 व 2परिचय- हवन कंु ड की पूजा करते श्रद्धालु व यज्ञ मंडप की परिक्रमा करते श्रद्धालू व पंडितसदर. सीताराम जय सीताराम की धुनों के साथ रविवार को बलहा मानीडीह गांव के मानकेश्वर नाथ मंदिर परिसर में नवाह यज्ञ की शुरुआत हुई. वहीं मंदिर प्रांगण में नव निर्मित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement