आवेदकों ने मुखिया को सौंपा पत्रबेनीपुर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली में संबंधित अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी को लेकर बुधवार को प्रखंड में हाविभौआर पंचायत के केंद्र संख्या 172 के सहायिका बहाली अनियमितता की भेंट चढ़ गयी है. सूत्रों के अनुसार पूर्व निर्धारित क ार्यक्र म के अनुसार सीडीपीओ ममता रानी महिला पर्यवेक्षिका के साथ आम सभा करने क ो पहुंची और नियोजन किये बगैर वापस लौट गयी. इसकी आवेदिका अपरिता खातून एवं उनके ससुर ताहीर नदाफ ने स्थानीय मुखिया को आवेदन देकर की. मुखिया आशाकांति ने कहा कि दिये आवेदन में आवेदिका ने महिला पर्यवेक्षिका पर 15 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी के कारण नियोजन नहीं किया गया है. मुखिया आशा कांति ने बताया कि चार वार्डों को मिलाकर बना केंद्र 172 में वार्ड 2, 8, 11, व 12 के लाभुक हैं. आमसभा की सूचना विभागीय अधिकारी द्वारा किसी को नहीं दिया गया है और न ही इसका प्रचार प्रसार किया गया है. मुखिया ने उक्त आवेदन के आलोक में एसडीओ को पत्र लिख उक्त नियोजन की जांच करने की मांग की है. इधर नवादा पंचायत में हुए सेविका बहाली में भी अनियमितता की शिकायत डीएम से किया गया है. इस संबंध में पूछने पर सीडीपीओ ममता रानी सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि कोरम के अभाव में आम सभा नहीं हो सका. पुन : तिथि निर्धारित कर नियोजन किया जायेगा.
सेविका सहायिका चयन में अनियमितता क ी शिकायत
आवेदकों ने मुखिया को सौंपा पत्रबेनीपुर. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी सेविका सहायिका बहाली में संबंधित अधिकारियों द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी को लेकर बुधवार को प्रखंड में हाविभौआर पंचायत के केंद्र संख्या 172 के सहायिका बहाली अनियमितता की भेंट चढ़ गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement