27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिनी उर्स पर अकीदतमंदों ने की चादरपोशी

लोगों ने मेले का जमकर उठाया लुत्फफोटो संख्या- 02परिचय- मेले का नजारा दरभंगा. हजरत मुहम्मद फिदा अब्दुल करीम उर्फ समरकंदी रहमतुल्लाह अलैह के 121वें उर्स पाक पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद ने चादरपोशी की. तीन दिनी उर्स के आखिरी दिन सोमवार को रहमगंज स्थित खानकाह समरकंदिया में भीड़ उमड़ पड़ी. देश के बंगाल, ओडि़सा, गुजरात, […]

लोगों ने मेले का जमकर उठाया लुत्फफोटो संख्या- 02परिचय- मेले का नजारा दरभंगा. हजरत मुहम्मद फिदा अब्दुल करीम उर्फ समरकंदी रहमतुल्लाह अलैह के 121वें उर्स पाक पर बड़ी संख्या में अकीदतमंद ने चादरपोशी की. तीन दिनी उर्स के आखिरी दिन सोमवार को रहमगंज स्थित खानकाह समरकंदिया में भीड़ उमड़ पड़ी. देश के बंगाल, ओडि़सा, गुजरात, झारखंड, मुंबई सहित पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी लोग पहुंचे थे. मौके पर मुफ्ती महफिल अशरफ मौलाना रईस कैसर, इकबाल नूरी, मुफ्ती अब्दुल वाजिद के अलावा कई ओलमाओं ने उर्स पाक को संबोधित किया. ओलमाओं ने वलियों की शान पर बयान पेश किया. रियाज खान कादरी, इसहाक अंजूम, कारी शरीक, अमन नवाज समेत कई नातखाने नातेपाक पढ़कर लोगों का दिल जीत लिया. मौके पर अंजुमन कारवाने मिल्लत की ओर से अकीदतमंदों के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया था. इसमें गनी हैदर खान, एजाज वारिस, नुरूल्लाह अंसारी, वसीरूल होदा, रजाउल्लाह अंसारी, रेयाजुद्दीन, डॉ मुन्ना खा आदि जुटे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें