10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तारडीह से अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी

तारडीह, दरभंगाः सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो मछैता गांव स्थित रामजानकी-कृष्ण सुदामा मंदिर से गुरुवार की रात अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गयीं. यह मूर्तियां मंदिर के गर्भगृह में स्थापित थीं. एक मूर्ति का वजन तकरीबन 25 किलो बताया जा रहा है. मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है. मंदिर के पिछले […]

तारडीह, दरभंगाः सकतपुर थाना क्षेत्र के कुर्सो मछैता गांव स्थित रामजानकी-कृष्ण सुदामा मंदिर से गुरुवार की रात अष्टधातु की चार मूर्तियां चोरी हो गयीं. यह मूर्तियां मंदिर के गर्भगृह में स्थापित थीं. एक मूर्ति का वजन तकरीबन 25 किलो बताया जा रहा है. मूर्तियों की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.

मंदिर के पिछले हिस्सा से चोर मंदिर में घुसे. ग्रिल व गेट का ताला तोड़ कर मंदिर के भीतर प्रवेश किया. मंदिर करीब 150 साल पुरानी है, जो गांव के ही एक निजी स्वामित्व में है, जहां ग्रामीण पूजा पाठ करते हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी आलोक रंजन, थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद व वरुण कुमार झा पहुंचे. पूरी टीम ने जांच पड़ताल की. कई लोगों से पूछताछ भी की गयी. इस मामले में मंदिर के पुजारी का बयान दर्ज किया है. वहीं मंदिर के स्वामित्व वाले परिवार से संबंधित किशोरी नारायण चौधरी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डीएसपी श्री रंजन का कहना है कि पेशेवर मूर्ति चोर गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. इधर, मूर्तियों की चोरी से गांव में भय का माहौल है. कुछ लोगों का कहना है कि सुनियोजित तरीके से रात के अंधेरे में चोरी करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें