Advertisement
महिला डॉक्टर के घर फायरिंग, दो जख्मी
दरभंगा : शहर के दोनार-अललपट्टी वीआइपी रोड स्थित डॉक्टर संगीता सिंह के घर पर शुक्रवार की देर रात फायरिंग की गयी. इसमें डॉक्टर की नवनिर्मित चाहरदीवारी की रखवाली करनेवाले दो लोग जख्मी हो गये. इसमें एक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दूसरे को ले जाया गया है. घटना के पीछे पूर्व विधायक […]
दरभंगा : शहर के दोनार-अललपट्टी वीआइपी रोड स्थित डॉक्टर संगीता सिंह के घर पर शुक्रवार की देर रात फायरिंग की गयी. इसमें डॉक्टर की नवनिर्मित चाहरदीवारी की रखवाली करनेवाले दो लोग जख्मी हो गये. इसमें एक का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है, जबकि दूसरे को ले जाया गया है.
घटना के पीछे पूर्व विधायक के पुत्र के साथ चल रहे भूमि विवाद को बताया जा रहा है. हालांकि विधायक पुत्र ने इस तरह की घटना से इनकार किया है. झूठे मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाया. जख्मी के बयान पर पुलिस ने भटियारी सराय से एक नामजद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. उसे पूछताछ की जा रही है.
डीएमसीएच में इलाजरत दोनार गंगासागर निवासी अमर साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमे कहा गया है कि डॉ संगीता सिंह ने परती जमीन पर शुक्रवार को चहारदीवारी करायी गयी थी. उन्होंने चार पांच लोगों को चहारदीवारी की निगरानी में रखा था, जिसमें उसके अलावा रसलपुर बोचहा के मो. सालू के पुत्र मो. हसन समेत अन्य थे. डॉ संगीता के पति ने उनसे कहा था कि कुछ असामाजिक तत्व इस चहारदीवारी को तोड़ने का प्रयास कर सकते हैं.
इसलिए निगरानी करो. वे लोग निगरानी करने लगे.शुक्रवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे भटियारी सराय के महेंद्र लाल देव के पुत्र रंजीत भटनागर चार पांच लोगों के साथ आकर उन लोगों के साथ मारपीट व र्दुव्यवहार किया. इन लोगों ने चहारदीवारी को भी तोड़ा गया. इसके बाद वे लोग चले गये. फिर साढ़े तीन बजे रात में बीस से पचीस की संख्या में आकर फायरिंग करने लगे. इसमें उसके अलावा मो. हसन भी गोली से जख्मी हो गया. अमर साह ने कहा है कि तीन महीने पहले ही उक्त परती जमीन पर हाई कोर्ट से डॉ संगीता को डिग्री मिली है. इस जमीन को लेकर हायाघाट के पूर्व विधायक उमाधार प्रसाद सिंह के पुत्र नीतेश सिंह के साथ विवाद चल रहा था. डॉक्टर की ओर से करायी जा रही घेराबंदी का नीतेश सिंह की ओर से विरोध किया जा रहा था.
इधर, डॉ संगीता सिंह एवं उनके पति मो. शमशाद उर्फ आजाद जी ने पूछे जाने पर अमर कुमार साह समेत अन्य को चहारदीवारी की निगरानी में रखे जाने से इनकार किया है. डॉक्टर संगीता या उनके परिवार की ओर से इस घटना को लेकर थाना में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. इधर, पूर्व विधायक स्व. उमाधार प्रसाद सिंह के पुत्र नीतेश सिंह ने कहा कि डॉ संगीता सिंह की ओर से हाईकोर्ट में मामला दायर किया गया है. यह मामला अभी उच्च न्यायालय ने विचार के लिए सिर्फ स्वीकार किया है. फैसला दिये जाने की बात गलत है.
उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दिये आवेदन में यह भी कहा चार कट्ठा पंद्रह धुर जमीन को लेकर विवाद है. शुक्रवार को चहारदीवारी कराने के दौरान वे रोकने के लिए गये थे, जिसको लेकर डॉक्टर एवं उनके अन्य चार पांच लोगों की ओर से र्दुव्यवहार किया गया था. इसको लेकर उन्होंने बेंता ओपी में आवेदन भी दिया था. बेंता ओपी की ओर से चहारदीवारी निर्माण पर रोक लगाने का आदेश दिया गया.
इसके बाद निर्माण कुछ देर रुका , फिर चहारदीवारी निर्माण शुरु कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मां बीमार रहती है. वे उन्हीं की देखरेख में हमेशा लगे रहते हैं. फिर रात में आकर इस तरह की घटना को अंजाम देने की बात पूरी तरह गलत है. झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश है. इधर, वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने कहा कि इस मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement