24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित वेतन भुगतान को ले धरना पर बैठे मजदूर

/रफोटो : 33परिचय : गेस्ट हाउस के सामने आन्दोलन पर बैठे मजदूरहायाघाट . अशोक पेपर मिल के मजदूरों ने शुक्रवार को अपनी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मिल परिसर स्थित गेस्ट हाउस में प्रबंधन का घेराव किया़ आंदोलनकारी मजदूरों के नेता शारदा यादव का कहना था कि प्रबंधन के द्वारा 150 से अधिक […]

/रफोटो : 33परिचय : गेस्ट हाउस के सामने आन्दोलन पर बैठे मजदूरहायाघाट . अशोक पेपर मिल के मजदूरों ने शुक्रवार को अपनी लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर मिल परिसर स्थित गेस्ट हाउस में प्रबंधन का घेराव किया़ आंदोलनकारी मजदूरों के नेता शारदा यादव का कहना था कि प्रबंधन के द्वारा 150 से अधिक मजदूरों का वेतन कई माह से नहीं दिया गया है़ प्रबंधन द्वारा बार बार केवल आश्वासन मिलता है़ आश्वासन के प्रबंधन कुछ नहीं करती़ शारदा यादव ने भुगतान से संबंधित मांग पत्र मिल परिसर में उपस्थित दंडाधिकारी सह सीओ हायाघाट धर्मेन्द्र प्रसाद गुप्ता व एपीएम थानाध्यक्ष अशोक कुमार को भी सौंपा़ इसके बाद प्रशासनिक प्रबंधक एस पी सिन्हा ने मजदूरों के नेता शारदा यादव को लिखित आश्वासन दिया की मार्च के पहले हफ्ते तक दो किस्तों में वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा़ हालांकि प्रबंधन का कहना है कि ये दैनिक मजदूर है जो मिल बन्दी के समय का भी भुगतान पर अड़े हैं़ रेप व हत्या का आरोपी गिरफ्तार हायाघाट . थाना की पुलिस ने शुक्रवार को बलात्कार व हत्या के नामजद अभियुक्त मो़ चिन्टू उर्फ समीर को हायाघाट बाजार से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है़ थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि पश्चिमी विलासपुर निवासी मो़ फजल आलम के पुत्र मो़ चिन्टू पर थाना में कांड संख्या 14/10 में धारा 302व 376 के तहत मामला दर्ज है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें