29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम के जनता दरबार में आये 170 मामले

त्वरित कार्रवाई का जिलाधिकारी ने दिया आदेश दरभंगा. जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 170 फरियादियों ने अपने परिवाद दायर किये. जिसमें मुख्य रूप से विद्युत विपत्र में गड़बड़ी, जमीन विवाद, आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे अनियमितता, इंदिरा आवास में हेराफेरी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि संबंधित मामले आये. डीएम […]

त्वरित कार्रवाई का जिलाधिकारी ने दिया आदेश दरभंगा. जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्व में गुरुवार को आयोजित जनता दरबार में कुल 170 फरियादियों ने अपने परिवाद दायर किये. जिसमें मुख्य रूप से विद्युत विपत्र में गड़बड़ी, जमीन विवाद, आंगनबाड़ी केन्द्रों मंे अनियमितता, इंदिरा आवास में हेराफेरी तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि संबंधित मामले आये. डीएम ने ऑन द स्पॉट एक्सन लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को कार्रवाई कर मामले को निष्पादित करने का निदेश दिया. बेलादुल्ला दरभंगा निवासी सुनिल कुमार झा ने विद्युत विभाग द्वारा विद्युत बाधित कर देने तथा गलत विपत्र देने की शिकायत की. जबकि हायाघाट प्रखंड के आनंदपुर निवासी सीताराम दास ने कुछ लोगों ने उनके जमीन पर कब्जा कर लेने की बात कही. मनीगाछी प्रखंड के जतुका निवासी रामाकांत यादव ने इंदिरा आवास नहीं मिलने की शिकायत की. भरवा पोखर वार्ड नं़ 35 के निवासी अनिल राम ने शहरी भूमिहीन महादलित को जमीन देने की गुहार लगायी. न्यू ख्वाजासराय लहेरियासराय के लोगों ने वार्ड नं़ 46 में रामचंदर लाल के घर से आने वाली सड़क पर निर्मित नाला के उपर आरसीसी पुलिया के निर्माण कराने संबंधी परिवाद पत्र दिया. बहेड़ा निवासी सूर्य नारायण प्रसाद ने तृतीय एमएससीपी के वेतन निर्धारण उत्पाद अधीक्षक द्वारा नहीं करने की शिकायत की. डीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई कर प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में अपर समाहर्त्ता तथा श्री रविन्द्र कुमार दिवाकर सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें