13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े महिला से 1.70 लाख की लूट

दरभंगा : शहर के भीड़ भाड़ इलाके में गुरुवार को अपराधियों ने एक महिला से 1.70 लाख रुपये छीन लिये. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब महिला बैंक से रुपये निकालकर बैग में डालकर वह अपने घर लौट रही थी. वहीं घटना के पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज […]

दरभंगा : शहर के भीड़ भाड़ इलाके में गुरुवार को अपराधियों ने एक महिला से 1.70 लाख रुपये छीन लिये. इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब महिला बैंक से रुपये निकालकर बैग में डालकर वह अपने घर लौट रही थी. वहीं घटना के पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है.
विवि थाना क्षेत्र के रुहेलागंज निवासी शंभु प्रसाद महतो की पत्नी रुकमणी देवी टावर चौक स्थित एचडीएफसी बैंक से 1.70 लाख निकालकर लौट रही थी.
इसी क्रम में रास्ते में गणोश मंदिर चौक के पास मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और जबरदस्ती रुपये से भरा बैग छीनकर फरार हो गये. पीड़िता के साथ इनके पड़ोस में रहने वाली एक महिला भी थी. घटनास्थल पर राहगीर तथा पड़ोस में रहने वाले लोग जबतक इस बाबत कुछ समझ पाते और अपराधियों को पकड़ते तब तक अपराधी फरार हो गये. श्री महतो एक कंपनी के मनी ट्रांसफर प्रतिनिधि का कार्य करते हैं.
बताया जाता है कि रुपये छीनने के बाद महिला के द्वारा शोर मचाया गया. लोग दौड़े भी. परंतु उसी समय एक स्कूल बस के आ जाने के कारण अपराधी आसानी से बाइक से भाग निकले. शहर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिये जाने से लोग अचंभित हैं.
लोगों के अनुसार दिनदहाड़े अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी है. प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाना की पुलिस छानबीन में जुट गयी है. नगर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
अपराधियों की खोज के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें