दरभ्ंागा. लनामिवि के सत्र 2012-14 के लंबित पीजी फाइनल परीक्षाफल के प्रकाशन को लेकर छात्र समागम 16 फरवरी को सीनेट का घेराव करते हुए अनशन करेगा. छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष भोला कुमार ने इसको लेकर बुधवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में परीक्षाफल प्रकाशन के साथ ही बीएमए कॉलेज बहेड़ी में चल रहे चहारदीवारी कार्य, पीसीसी ढलाई रोड में प्राक्कलन की अनदेखी करते हुए कार्य होने की बात करते हुए जांच कमेटी गठन कर अविलंब जांच कराने की मांग की है. लंबित रिजल्ट प्रकाशन को विवि गंभीर दरभंगा. राजभवन से अनुमोदन के पेंच में फंसे पीजी चतुर्थ सेमेस्टर (सत्र 2012-14) एवं सत्र 2013-15 दो सेमेस्टरों के परीक्षाफल प्रकाशन में हो रही देरी को लेकर विवि प्रशासन गंभीर है. छात्र कल्याण अध्यक्ष डॉ केपी सिन्हा की मानें तो इस दिशा में राजभवन से पत्राचार किया जा रहा है. विवि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजभवन से प्राप्त पीजी सेमेस्टर प्रणाली के रेगुलेशन में सत्र 2014-15 से लागू करने की बात है. ऐसे में पूर्व में विवि के विभिन्न निकायों द्वारा स्वीकृत रेगुलेशन के आधार पर इन परीक्षाफलों के प्रकाशन की अनुमति राजभवन से मांगी गयी है. राजभवन से इस दिशा में सकारात्मक जवाब की उम्मीद जतायी जा रही है. फिलहाल विवि प्रशासन राजभवन को भेजे गये पत्र के जवाब का इंतजार कर रहा है.
BREAKING NEWS
कैंपस…. रिजल्ट के लिए छात्र समागम करेगा सीनेट का घेराव
दरभ्ंागा. लनामिवि के सत्र 2012-14 के लंबित पीजी फाइनल परीक्षाफल के प्रकाशन को लेकर छात्र समागम 16 फरवरी को सीनेट का घेराव करते हुए अनशन करेगा. छात्र समागम के जिला उपाध्यक्ष भोला कुमार ने इसको लेकर बुधवार को कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में परीक्षाफल प्रकाशन के साथ ही बीएमए कॉलेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement