11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, सड़क जाम

बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य मार्ग पर रामनगर आइटीआइ के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया परंतु प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गय. जानकारी के अनुसार टेंपो पकड़ने […]

बहादुरपुर : थाना क्षेत्र के लहेरियासराय बहेड़ी मुख्य मार्ग पर रामनगर आइटीआइ के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क भी जाम किया परंतु प्रशासन के द्वारा समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गय. जानकारी के अनुसार टेंपो पकड़ने को लेकर कुछ यात्री सड़क किनारे खड़े थे. इसमें जद्दो पिपरा गांव का एक 32 वर्षीय युवक भी एक छोटे बच्चे के साथ था. इसी बीच तेज गति से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी. ठोकर मारने के बाद ट्रक भाग निकला. इस घटना में उक्त युवक की मौत हो गयी. युवक का नाम पता नहीं चल सका है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर डीएमसीएच भेज दिया है. थानाध्यक्ष ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वाहन की ठोकर से दो गंभीर रुप से जख्मी सदर. सकरी दरभंगा रोड पर काकरघट्टी रेलवे स्टेशन में कार्यरत एएसएम सिद्धार्थ कुमार झा ट्रक की ठोकर से गंभीर रुप से जख्मी हो गये. वे बहेड़ा थाना के तरौनी गांव के रहने वाले हैं. वर्तमान में विवि थानांतर्गत बंगलागढ मुहल्ला में रहते हैं. बताया जाता है कि सोमवार की रात साढे ग्यारह बजे वे मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर जा रहे थे इसी बीच सकरी की ओर से आ रहे ट्रक ने गंगवारा फ्लावर मिल के निकट उनकी बाइक में ठोकर मार दी. उन्हें गंभीर स्थिति में डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इधर, मंगलवार की शाम भालपट्टी ओपी क्षेत्र के एनएच 57 पर कुरिया अयुब नगर के निकट साइकिल सवार 55 वर्षीय राम विलास गरेड़ी को ट्रक ने ठोकर मार दिया. वे गंभीर स्थिति में डीएमसीएच भेजा गया है. वे बरुआ बहादुरपुर के रहने वाले हैं. अपने पुत्री के गंाव रुचौली जा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें