29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर जयजय राम समेत तीन अपराधी गिरफ्तार

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : पुलिस ने हत्या, अपहरण व लूट समेत कई घटनाओं में वांछित जयजय राम यादव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस समेत दो बाइक भी जब्त किया गया है. कुशेश्वरस्थान व तिलकेश्वर ओपी की पुलिस उनकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापामारी कर रही है. […]

दरभंगा/कुशेश्वरस्थान : पुलिस ने हत्या, अपहरण व लूट समेत कई घटनाओं में वांछित जयजय राम यादव समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस समेत दो बाइक भी जब्त किया गया है. कुशेश्वरस्थान व तिलकेश्वर ओपी की पुलिस उनकी निशानदेही पर कई स्थानों पर छापामारी कर रही है. इसमें कई थानों की पुलिस की भी मदद ली जा रही है.
बताया जाता है कि सहरसा व खगड़िया जिले की सीमा से सटे कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के बसबरिया घाट से पुलिस ने तीन अपराधियों को पकड़ा है. इनमें एक इसी थाना के झाझा गांव का जयजय राम यादव, इसी गांव के विनोद मुखिया व सहरसा जिले के महिषी थाना के झाड़ा गांव निवासी चमलेश यादव शामिल हैं. जयजय राम यादव पर दरभंगा, खगड़िया व सहरसा में भी कई घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है. हत्या, लूट समेत कई मामलों में वह वांछित रहा है.
एसएसपी मनु महाराज को गुप्त सूचना मिली थी कि तीनों अपराधी बसबरिया घाट पर एकत्र होकर आपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं. उनके निर्देश पर कुशेश्वरस्थान थानाध्यक्ष पंकज कुमार पंत के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को धर दबोचा. अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, थ्री 15 व बंदूक की पांच गोलियां भी बरामद की गयी हैं. वहीं दो बाइक भी जब्त किया गया है.
थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की निशानदेही पर देर रात तक छापामारी चलेगी. बता दें कि पिछले महीने एसएसपी मनु महाराज ने घोड़े पर सवार होकर दियारा क्षेत्र में अपराधियों का पीछा किया था. वहीं कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार करने में भी सफलता प्राप्त की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें