Advertisement
डाकघर में 7.80 लाख रुपये की हेराफेरी
बहादुरपुर : लहेरियासराय स्थित प्रधान डाक घर में सात लाख 80 हजार रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को नवटोलिया स्थित राय साहब पोखर कॉलोनी निवासी स्व हरिश्चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र शरद चंद्र श्रीवास्तव ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया इसमें डाक कर्मी समेत एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निवासी स्व […]
बहादुरपुर : लहेरियासराय स्थित प्रधान डाक घर में सात लाख 80 हजार रुपये के गबन का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को नवटोलिया स्थित राय साहब पोखर कॉलोनी निवासी स्व हरिश्चंद्र प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र शरद चंद्र श्रीवास्तव ने इसको लेकर थाने में आवेदन दिया
इसमें डाक कर्मी समेत एजेंट हाउसिंग कॉलोनी निवासी स्व केडी लाल की पत्नी लीलिमा देवी व उसके पुत्र चंदन कुमार को आरोपित किया गया है. थानाध्यक्ष डीएन मंडल ने बताया कि इसमें मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन शुरू कर दी गयी है.
जानकारी के अनुसार शरद चंद्र की मां शांति श्रीवास्तव के पास शनिवार को चंदन कुमार पहुंचा. उसने उन्हें एमआइएस स्कीम के बारे में जानकारी दी. कहा कि इस योजना के माध्यम से कम समय में अधिक लाभ कमाया जा सकता है. इसपर चंदन ने कहा कि पासबुक व चेकबुक में भी गड़बड़ी है. इसपर उन्होंने अपना पासबुक दे दिया.
साथ ही पांच निकासी फार्म पर दस्तखत भी कर दिये. शांति के पुत्र शरद के अनुसार उनकी मां ने पोस्टऑफिस में दो रेकरिंग डिपॉजिट में मासिक किस्त रखने व शेष सूद की रकम वापस कर देने का भरोसा दिलाया. इसके बाद उन्होंने निकासी फार्म पर हस्ताक्षर कर उसे थमा दिया. डाकघर में उनके खाते में मासिक ब्याज की राशि पहले से जमा थी.
चंदन ने दो घंटे के अंदर डिपॉजिट के कागजात सहित शेष राशि लेकर लौटने की बात कही. जब वह नहीं लौटा तो शांति ने पटना में रह रहे अपने पुत्र शरद को इसकी सूचना दी. पता लगाने पर चंदन व उसकी मां लीलिमा घर से गायब मिली. अंतत: रविवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. शरद के अनुसार इसमें डाकघर के एक कर्मी की संलिप्तता भी है. थानाध्यक्ष श्री मंडल के अनुसार दोनों आरोपित फरार हैं. छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिकलीलिमा देवी के नाम पर एजेंसी चलानेवाले चंदन पर पूर्व में भी राशि हेराफेरी का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement