दरभंगा. आपदा के समय सुरक्षा के लिए बरती जानेवाली सावधानियां व उपाय को लेकर एनडीआरएफ की ओर से युवकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. फिलवक्त बहादुरपुर, बहेड़ी, हायाघाट, हनुमाननगर, केवटी, जाले, सिंहवाड़ा, मनीगाछी के पूर्व में प्रशिक्षित 18 से 35 आयुवर्ग के युवकों को पांच दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण विकास भवन मंे एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
आगामी 11 फरवरी से 15 फरवरी तक द्वितीय चरण मंे बिरौल, घनश्यामपुर, किरतपुर, गौड़ाबौराम कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बेनीपुर, अलीनगर व तारडीह के पूर्व मे प्रशिक्षित युवकों को प्रशिक्षण विकास भवन के सभागार मंे दिया जायेगा. इस के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि के द्वारा सभी अंचलाधिकारियों को पूर्व प्रशिक्षित युवकों को प्रशिक्षण शिविर मे भाग लेने के लिये सूचित किया जा चुका है.