Advertisement
एमएमटीएम में वसंतोत्सव मना
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा एवं कासिंदसं विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा का एक वर्ष के कार्यकाल में व्यापक परिवर्त्तन दृष्टिगोचर हो रहा है. दोनों कुलपतियों का कार्यकाल सराहनीय रहा है. एमएमटीएम कॉलेज में दोनों कुलपतियों के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उनका अभिनंदन करते हुए कॉलेज के सचिव […]
दरभंगा : लनामिवि के कुलपति डॉ साकेत कुशवाहा एवं कासिंदसं विवि के कुलपति डॉ देवनारायण झा का एक वर्ष के कार्यकाल में व्यापक परिवर्त्तन दृष्टिगोचर हो रहा है. दोनों कुलपतियों का कार्यकाल सराहनीय रहा है. एमएमटीएम कॉलेज में दोनों कुलपतियों के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर उनका अभिनंदन करते हुए कॉलेज के सचिव डा. बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने यह बात कही.
उन्होंने दोनों कुलपतियों सहित अतिथियों का स्वागत पाग चादर व माला से किया. अपने संबोधन में उन्होंने दोनों कुलपतियों द्वारा शैक्षणिक वातावरण के निर्माण एवं कार्यशैली में किये जा रहे सुधार की सराहना करते हुए दोनों विवि द्वारा संयुक्त रुप से ओरिएंटल कांफ्रेंस करने का प्रस्ताव भी दिया.
इस अवसर पर मारवाड़ी कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. मुश्ताक अहमद, पूर्व विधान पार्षद डा. विनोद कुमार चौधरी, मैथिली अकादमी के पूर्व अध्यक्ष कमलाकांत झा, एमएलएस कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डा. अनिल कुमार झा, एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डा. विद्यानाथ झा, सीएम साइंस क ॉलेज के प्रधानाचार्य डा. अरविंद कुमार झा, डा. राममोहन झा, सिनेटर राम सुभग चौधरी आदि ने भी दोनों कुलपतियों के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए अपने विचार व्यक्त कि ये.
ममता ठाकुर की पुस्तक का लोकार्पण
समारोह में डा.ममता ठाकुर रचित पुस्तक ‘मैथिली लोकगीतों में राम का स्वरुप’ का लोकार्पण दोनों कुलपतियों सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रु प से किया. समारोह के संचालक अमलेंदु शेखर पाठक ने पुस्तक के प्रसंग शोध निर्देशक व संगीत नाट्य विभाग की शिक्षिका डा. लावण्य कीत्त सिंह काव्या के विचार से सबको अवगत कराया.
प्रधानाचार्य डा. उदयकांत मिश्र के धन्यवाद ज्ञापन से संपन्न कार्यक्र म में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर वसंतोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर फगुआ के गीतों से पूरा माहौल संगीतमय हो गया. डा. ममता ठाकुर द्वारा लौकिक एवं लालन कुमार झा व बैजू झा के वैदिक मंगलाचरण से शुरु समारोह में प्रो. राधामोहन मिश्र व जीवकांत मिश्र ने गीतों के गुलाल से खूब रंग जमाया. समारोह में प्रो. चंद्रशेखर झा बूढ़ा भाई को सक्रिय सहयोग रहा. इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement