गुणवतापूर्ण चिकित्सा बहाली की कवायदकेवटी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी-रनवे में प्रसव सुविधा को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए केयर इंडिया ने कार्ययोजना की तैयारी के तहत भ्रमण किया. संस्था के रिजनल कार्यालय के आरसीबी सीमा ने दो सहयोगियों के साथ स्थानीय पीएचसी में बुधवार को पूरे दिन प्रसव कक्ष में हुए कार्यों की समीक्षा की. भ्रमण के बाद सीमा ने बताया कि जिला के केवटी, सिंहवाड़ा, बहादुरपुर, बहेड़ी पीएचसी के प्रसव कक्ष में हाइटेक विधि से कार्य करने का प्रशिक्षण शीघ्र दिया जायेगा. प्रसव कक्ष के नर्सों को मोबाइल नर्स मॉनीटरिंग टीम के तत्वावधान में कौशल उन्नत कर कार्यों में व्यापक सुधार किया जायेगा. वैसे पीएचसी को आधुनिक उपकरण उपलब्ध है. दिल्ली से आयी निम्मी व बंगाल से आये झूमा ने प्रसव कक्ष में कार्य कर रहे एएनएम की कुशलता की बारीकी से समीक्षा की. समीक्षा के आधार पर ही आगामी दिनों में केयर इंडिया के तत्वावधान में कार्यशाला किया जायेगा. वहीं संस्था के प्रखंड प्रबंधक संजीव कुमार ने बताया कि प्रसव के बाद अंडरवेट बच्चे (कम वजन) के शिशुओं को घरेलू विधि से सामान्य किया जा सकता है. ऐसे गुढ़ विषय की जानकारी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में प्रसव सुविधा को काफी उन्नत (गुणवत्ताूपर्ण) बनाया जायेगा.
BREAKING NEWS
प्रसव कक्ष में कार्यों की समीक्षा
गुणवतापूर्ण चिकित्सा बहाली की कवायदकेवटी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केवटी-रनवे में प्रसव सुविधा को गुणवत्तापूर्ण करने के लिए केयर इंडिया ने कार्ययोजना की तैयारी के तहत भ्रमण किया. संस्था के रिजनल कार्यालय के आरसीबी सीमा ने दो सहयोगियों के साथ स्थानीय पीएचसी में बुधवार को पूरे दिन प्रसव कक्ष में हुए कार्यों की समीक्षा की. भ्रमण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement