1़ फोटो नेम-: रेवढ़ा का 121 फीट का गगनचुम्बी झंडा2़ फोटो नेम-: रेवढ़ा में जुलूश के साथ पुलिस बलरेवढ़ा में 34वां महाबीरी झंडा महोत्सवजाले . प्रखंड क्षेत्र के रेवढ़ा पंचायत में सोमवार को 34 वां एक दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से समपन्न हुआ़ इसमें विधि व्यवस्था के संधारण के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. इसको लेकर गांव के चप्पे-चप्पे एवं हर मोड़ पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात रहे. महोत्सव स्थल पर दिन के ग्यारह बजे भगवान श्रीराम के भक्त हनुमान की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना और आरती हुई़ इसके बाद पुलिस की देखरेख में झंडा जुलूस गांव के पश्चिमी छोड़ पर अवस्थित महावीर स्थान पहुंचकर वहां वैदिक रीति के साथ पूजा के उपरान्त पुन: उसी रास्ते महोत्सव स्थल पर लौटा़ इसके बाद महोत्सव स्थल पर सीतामढ़ी जिला के नानपुर थाना क्षेत्र के नयाटोला, धाधी, सिरसी और हरिनगर गांव का झंडा जुलूस पहुंचा़ झंडा जुलूसों का महोत्सव स्थल पर परंपरागत ढंग से मिलान हुआ़ सभी जुलूस के साथ नृत्य मंडली भी थी जो महोत्सव परिसर में अपने-अपने तरीके एवं करतब के साथ नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किये हुए थे़ इस महोत्सव का आकर्षण का केन्द्र भगवान श्री कृष्ण के दाहिने हाथ में सुदर्शन चक्र एवं बांए हाथ विराजमान 121 फीट ऊंचा गगनचुम्बी महावीरी झंडा था़ इस दृश्य को श्रद्धालु बार-बार निहार रहे थे़
BREAKING NEWS
धूमधाम से मना महावीरी झंडा महोत्सव
1़ फोटो नेम-: रेवढ़ा का 121 फीट का गगनचुम्बी झंडा2़ फोटो नेम-: रेवढ़ा में जुलूश के साथ पुलिस बलरेवढ़ा में 34वां महाबीरी झंडा महोत्सवजाले . प्रखंड क्षेत्र के रेवढ़ा पंचायत में सोमवार को 34 वां एक दिवसीय महावीरी झंडा महोत्सव धूमधाम से एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से समपन्न हुआ़ इसमें विधि व्यवस्था के संधारण के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement