सदर. नगर विधायक संजय सरावगी ने मंगलवार को शहर से गांवों तक कई योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. टॉल फ्री नंबर से सैकड़ों को पार्टी की सदस्यता दिलायी.
नगर विधायक संजय सरावगी ने रानीपुर पंचायत के बुच्चामन गांव में बागमती नदी पर मुख्यमंत्री सेतु योजना से 24 लाख की लागत से तैयार की जानेवाली आरसीसी पुल का आधारशिला रखी.मौके पर लालबिहारी यादव, मेयर गौड़ी पासवान, विनोद यादव, पुकारी देवी, टिंकु, प्रमोद यादव, अनिल सहनी व मीडिया प्रभारी राजू तिवारी उपस्थित थे.