फोटो – फारवर्ड बेनीपुर. प्रखंड के नवादा पंचायत के वार्ड 14 के दर्जनों महादलित महिला-पुरुष ने जागो जनता के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोतीबाबू के नेतृत्व में महादलित बस्ती तक पहुंच पथ निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड मनरेगा कार्यालय पर जमकर हंगामा एवं नारेबाजी किया. वार्ड सदस्य उषा देवी ने पंचायत के मुखिया एवं मनरेगा कर्मियों एवं अधिकारी पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2011 की पहली ग्राम सभा की बैठक में उक्त सड़क निर्माण का प्रस्ताव लिया गया जो आज तक नहीं बना. जिसके कारण सहयां के 50 महादलित परिवार के लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो रहा है. वहीं उपस्थित ग्रामीण राजकुमार पासवान, पुनीता देवी, शिला देवी, कारी पासवान, सितावती देवी आदि ने कहा कि सड़क निर्माण का प्रस्ताव लेने के चार साल बित गया. उसी समय में मुखिया द्वारा आज-कल कर ठगा रही है और मनमाने ढंग से दर्जनों सड़क का निर्माण किया गया पर साजिश के तहत हमलोगों को इससे वंचित रखा गया है. आक्रोशित लोगों ने सर्वप्रथम बीडीओ कार्यालय पर आया पर बीडीओ को कार्यालय में नहीं देख मनरेगा कार्यालय गया. वहां से पीओ को गायब देख आक्रोशित हो जमकर नारेबाजी कर एक आवेदन मनरेगा कर्मी को देकर चले गये. हत्यारोपी गिरफ्तार अलीनगर. कुम्हरौल गांव के ईंट-भट्ठा मालिक कमल यादव हत्याकांड (133/14) के अप्राथमिकी अभियुक्त सगम लाल यादव को अलीनगर ओपी अध्यक्ष कुंदन कुमार ने मनीगाछी थाना क्षेत्र के चक्का गांव स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया हे. घटना के 8 माह बाद पुलिस को मिली यह पहली सफलता है. पुलिस इससे बड़ी सफलता मिलने की उम्मीद कर रही है.
BREAKING NEWS
पहुंच पथ के निर्माण की मांग को ले किया हंगामा
फोटो – फारवर्ड बेनीपुर. प्रखंड के नवादा पंचायत के वार्ड 14 के दर्जनों महादलित महिला-पुरुष ने जागो जनता के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार झा मोतीबाबू के नेतृत्व में महादलित बस्ती तक पहुंच पथ निर्माण की मांग को लेकर प्रखंड मनरेगा कार्यालय पर जमकर हंगामा एवं नारेबाजी किया. वार्ड सदस्य उषा देवी ने पंचायत के मुखिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement