दरभंगा : राष्ट्रभाषा हिंदी विकास परिषद की ओर से मिर्जापुर स्थित इंद्र कु टिर परिसर में महाप्राण महाकवि निराला जी की जयंती पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डा. हीरालाल सहनी एवं विशिष्ट अतिथि डा. रामबहादुर कामत थे. कार्यक्रम का शुभारंभ निराला जी की तसवीर पर माल्यार्पण से हुआ. काव्य सुमन निवेदित करनेवालों में डा. सतीश चंद्र भगत, विनोद कुमार, तपती सिंह, कमलेश, भुवनेश्वर देव, डा. विश्वनाथ ठाकुर, तारानंद झा, शिखा श्री, प्रभात कुमार, डा. कुमार अनुराग, सोहन चौबे, नियति कुमारी, डा. चंदे्रश, डा. मोहित, डा. शशि आदि थे. मुख्य अतिथि डा. कामत ने कहा कि हिंदी साहित्य संसार में निराला जी का व्यक्तित्व व कृतित्व महान था. उनका सारा जीवन सांसारिक दृष्टि से असफल, अव्यावहारिक और कष्टपूर्ण रहा है. आर्थिक विपन्नता इस में मुख्य रही है. निराला जी व्यक्तित्व के धनी थे. मानवतावादी थे. अध्यक्षीय अभिभाषण में डा. सहनी ने कहा कि निराला जी की कविताओं का प्रथम संग्रह अनामिका है. निराला जी ने अपनी कविताओं में नारी के प्रति जो परंपरागत दृष्टिकोण था उसे काव्य के माध्यम से परिवर्तित करने का काम किया है.
BREAKING NEWS
जयंती पर याद किये गये निराला
दरभंगा : राष्ट्रभाषा हिंदी विकास परिषद की ओर से मिर्जापुर स्थित इंद्र कु टिर परिसर में महाप्राण महाकवि निराला जी की जयंती पर कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया. अध्यक्षता डा. हीरालाल सहनी एवं विशिष्ट अतिथि डा. रामबहादुर कामत थे. कार्यक्रम का शुभारंभ निराला जी की तसवीर पर माल्यार्पण से हुआ. काव्य सुमन निवेदित करनेवालों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement