शहरी क्षेत्र के लिए मिला 14 लाख का मशीन लाइनमैन को मिली सीढ़ी से निजातफोटो- 9परिचय- हाइड्रोलिक मशीन के साथ कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंतादरभंगा . अब लाइन खराब होने, इंसुलेटर पंक्चर या बिजली संबंधी खराबी को ठीक करने के लिए शहरी क्षेत्र के लाइन मैन को सीढ़ी का जुगाड़ नहीं करना पड़ेगा. उत्तर बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के महाप्रबंधक ने शहरी क्षेत्र के लिए हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म माउंटेन वैहिकिल भेजा है. इसकी कीमत करीब 14 लाख है. जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र के बेला, अर्बन, दोनार, डीएमसीएच , पंडासराय व जेल के निकट के पावर सब स्टेशनों में कहीं भी लाइन खराब होने पर अर्बन पावर सब स्टेशन के शिकायत कक्ष को इसकी जानकारी दी जायेगी. जानकारी मिलने पर शीघ्र ही हाइड्रोलिक प्लेटफॉर्म माउंटेन वैहिकिल तकनीशियन के साथ शीघ्र वहां पहुंच जायेगा. प्लेटफॉर्म माउंटेन वैहिकिल पर बैठकर लाइन मैन शीघ्र ही उस खराबी को दूर कर देंगे. ज्ञात हो कि पूर्व में इस मशीन की व्यवस्था केवल पटना में ही था. पटना सेंट्रल (पेसू) में कार्यपालक अभियंता से दरभंगा शहरी क्षेत्र में योगदान के बाद सुनील कुमार दास की पहल पर शनिवार को यह मशीन दरभंगा भेजा गया. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि अब कहीं भी तार टूटने, इंसुलेटर पंक्चर होने, तार पर पेड़ की टहनी गिरने सहित अन्य खराबी को शीघ्र ही ठीक कर लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
हाइड्रोलिक प्लेटफ ॉर्म पर चढ़ मिस्त्री करेंगे काम
शहरी क्षेत्र के लिए मिला 14 लाख का मशीन लाइनमैन को मिली सीढ़ी से निजातफोटो- 9परिचय- हाइड्रोलिक मशीन के साथ कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंतादरभंगा . अब लाइन खराब होने, इंसुलेटर पंक्चर या बिजली संबंधी खराबी को ठीक करने के लिए शहरी क्षेत्र के लाइन मैन को सीढ़ी का जुगाड़ नहीं करना पड़ेगा. उत्तर बिहार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement