/रफोटो संख्या- 12 व 13परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते आरडीडीइ अब्दुल वासीद व अन्य एवं मेले में लगे स्टॉल दरभंगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट में मंगलवार को गणित-विज्ञान-कला मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने किया. इस अवसर पर एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विद्यनाथ झा, जाकिर हुसैन बीएड कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य प्रमिला कुमारी, डायट माधोपट्टी के प्राचार्य शोभाकांत चौधरी, अजीम प्रेमजी विवि के प्रत्युष शंकर सहित विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के व्याख्याता उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र झा एवं व्याख्याताओं ने आगत अतिथियों का पाग, चादर एवं माला से स्वागत किया. इस अवर पर विभिन्न बीआरपी, आरपी एवं ओडीएल के साधन सेवियों द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इस कड़ी में गणित के 21, विज्ञान के 19 एवं कला के 4 स्टॉल लगाये गये. प्राचार्य डॉ झा ने बताया कि मेला का मुख्य उद्देश्य गणित -विज्ञान के वर्ग संचालन को रोचक बनाना एवं कला के माध्यम से अंधिगम को रुचिकर बनाना है. मेला में डीएलएड (ओडीएल) के प्रशिक्षु के लिए बिहार पाठ्यचर्या की रूपरेखा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ‘आइसीटी शिक्षा के लिए आवश्यक है’ के पक्ष-विपक्ष में वाद-विवाद प्रतियोगिता के साथ ही गीत-संगीत कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. प्राचार्य डॉ झा के उद्बोधन एवं सुषमा झा के समदाउन की प्रस्तुति से कार्यक्रम की समाप्ति हुई.
BREAKING NEWS
कैंपस …. डायट में गणित-विज्ञान-कला मेला का हुआ आयोजन
/रफोटो संख्या- 12 व 13परिचय- कार्यक्रम का उद्घाटन करते आरडीडीइ अब्दुल वासीद व अन्य एवं मेले में लगे स्टॉल दरभंगा. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) किलाघाट में मंगलवार को गणित-विज्ञान-कला मेला का आयोजन किया गया. मेला का उद्घाटन क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अब्दुल वासित ने किया. इस अवसर पर एमआरएम कॉलेज के प्राचार्य डॉ विद्यनाथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement