अलीनगर. प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार ठाकुर ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय तथा अन्य पंचायतों मे जाकर जिला से प्राप्त 20 कंबलों में से 16 कंबलों का वितरण गरीब एवं असहाय लोगों के बीच किया. इसमें मंजू देवी, जलेश्वरी देवी, सत्तो मोची, चलितर सदा, रति राम, जगतारण देवी, मो. सिराजुल, मो. समीम, रूखसाना खातुन, मजलुम अंसारी एवं फुलिया देवी आदि शामिल हैं. शेष चार कंबलों का वितरण अगले दिन करेंगे. इस वितरण से समाज का नेतृत्व करने वाले लोगों मे हर्ष की जगह रोष है.
उनका कहना है कि यह उंट के मुंह में जीरा के समान है. कम से कम एक पंचायत में 50 लोगों को कंबल देनेे की व्यवस्था प्रशासन को करनी चाहिये. इस प्रकार की बात रखने वालों मे पूर्व पंसस वसीम अख्तर, मो. इसराइल सिददीकी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अनील कुमार यादव आदि शामिल है.