दरभंंगा. लनामिवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के तहत स्नातकोत्तर पुस्तकालय व सूचना विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा में अनियमितता का आरोप हुए लोजपा जिलाध्यक्ष गगन कुमार झा ने कु लपति को आवेदन सौंपा है. आवेदन में उन्होंने पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग केंद्र पर 15 से 19 जनवरी तक आयोजित प्रायोगिक परीक्षा मे नियम परिवर्त्तन की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.
विचार गोष्ठी आयोजित दरभंगा. रामजानकी मंदिर उर्दू बाजार के प्रांगण में शनिवार को एकलव्य सर्वोदय मंच एवं नेहरू युवा केंद्र दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में समाज में भाईचारा एवं एकता विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया.
गोष्ठी क ी अध्यक्षता हृदय नारायण चौधरी ने की. दिनेश चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के चि. के आगे दीप जलाकर गोष्ठी का आयोजन किया. मौके पर एकलव्य सर्वोदय मंच के सचिव रामाशंकर सहनी, पप्पू शर्मा, मन्ना सहनी, कमरे आलम, अरुण साह आदि उपस्थित थे.