27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बंटी पोशाक राशि

कुशेश्वरस्थान . शिक्षा के बिना सभ्य व विकसित समाज का निर्माण संभव नहीं. इसके लिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून पूरे देश में लागू कर दिया है. उक्त बातें मध्य विद्यालय औराही में मुख्यमंत्री पोशाक योजना राशि वितरण के दौरान पंचायत के उप-मुखिया बुचनी देवी ने कही. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साफी की अध्यक्षता में […]

कुशेश्वरस्थान . शिक्षा के बिना सभ्य व विकसित समाज का निर्माण संभव नहीं. इसके लिए सरकार ने शिक्षा का अधिकार कानून पूरे देश में लागू कर दिया है. उक्त बातें मध्य विद्यालय औराही में मुख्यमंत्री पोशाक योजना राशि वितरण के दौरान पंचायत के उप-मुखिया बुचनी देवी ने कही. प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार साफी की अध्यक्षता में आयोजित पोशाक राशि वितरण समारोह कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक रवीन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया. जिसमे विद्यालय के वर्ग एक से आठ तक कुल 283 छात्र-छात्राओं के बीच 1 लाख 64 हजार 9 सौ रुपये का वितरण किया गया. प्रभारी बीडीओ कौलेश शर्मा ने बताया की मध्य विद्यालय कटवारा घाट में 260, प्राथमिक विद्यालय भदौल में 259, प्राथमिक विद्यालय बथनाहा में 71, प्राथमिक विद्यालय मिसी में 241, प्राथमिक विद्यालय खोन बलहा में 41, प्राथमिक विद्यालय भदौल अनुसूचित जाति में 64, प्राथमिक विद्यालय औबेर में 109, प्राथमिक विद्यालय परसंडा मंे 09, प्राथमिक विद्यालय धरसाम मंे 61, मध्य विद्यालय हरौली में 238, मध्य विद्यालय औराही में 283, मध्य विद्यालय खेतांसकलना, मध्य विद्यालय हिरणी बालक में 260 एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय फकीरना में 200 इस तरह कु ल 2485 छात्र-छात्राओं के बीच 13 लाख 45 हजार 8 सौ रुपये का वितरण किया गया. बीइओ श्री शर्मा ने भी कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण क र वितरण का जायजा लिया. वहीं सीआरसीसी भागेश्वर झा, ललित कांत झा, प्रधानाध्यापक मो. शकील अहमद, पुरु षोत्तम जायसवाल, प्रमोद कु मार यादव सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें