20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मृति स्तंभ पर अलकतरे का लेप

स्वतंत्रता सेनानी का नाम हो रहा गुमफोटो : सेनानी स्तंभ व झंडोतोलन मंचपरिचय : नटखट बच्चे अलकतरा से स्तंभ की पुताई कर सेनानियों के नाम पढ़ने लायक नहीं छोड़तेबहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय पर बने स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ की सुधि आने वाली इस गणतंत्र दिवस पर भी प्रशासन ने अब तक नहीं ली है. इस स्तंभ […]

स्वतंत्रता सेनानी का नाम हो रहा गुमफोटो : सेनानी स्तंभ व झंडोतोलन मंचपरिचय : नटखट बच्चे अलकतरा से स्तंभ की पुताई कर सेनानियों के नाम पढ़ने लायक नहीं छोड़तेबहेड़ी . प्रखंड मुख्यालय पर बने स्वतंत्रता सेनानी स्तंभ की सुधि आने वाली इस गणतंत्र दिवस पर भी प्रशासन ने अब तक नहीं ली है. इस स्तंभ पर 56 सेनानियों के नाम उत्कीर्ण हैं. इसमें आजादी के बाद लगातार तीन बार विधायक रही कृष्णा देवी, चंडी सिंह, ठक्को साह, कौशिक मुखिया, राधाकांत ठाकुर, शत्रुघ्न झा सहित कई सेनानी परलोक सिधार चुके हैं. उन लोगों क ी स्मृति में बने इस स्तंभ के चारों तरफ जब्त किये गये अलकतरे का ड्राम रखा हुआ है. नटखट बच्चे गर्मी में पिघल कर जमीन पर बह रहे अलकतरा से स्तंभ की पुताई कर सेनानियों के नाम को पढ़ने लायक भी नहीं रहने दिया है. यह अलकतरा 1996 में ही जब्त किया गया था. इसके बाद से स्वतंत्रता एवं गणतंत्र दिवस आते और जाते रहे, लेेकिन प्रखंड के हाकिमों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. इसके कारण इस स्तंभ की पहचान मिटने लगी है. नयी पीढ़ी के बच्चे यह भी नही जानते कि यह स्तंभ किस लिए बना है. हाल यह है कि प्रखंड कार्यालय के सामने पिछले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बना झंडोतोलन पोस्ट एवं चबूतरा कई जगह दरक गया है.इसकी मरम्मत अभी तक नहीं करायी गयी है. प्रमुख मुन्नी देवी ने बताया कि इन दोनों कायोंर् को गणतंत्र दिवस से पहले पूरा कराने का निर्देश बीडीओ को दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें