11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के पांच महीने बाद ही कार के लिए घर से निकाला

कमतौल : शादी के समय 3़50 लाख नजराना व करीब 4 लाख के जेवर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, दो पहिया गाड़ी व फर्नीचर दिये जाने के बावजूद शादी के कुछ दिन बाद पति द्वारा दूसरी बहन से शादी करवाने का दबाव दिये जाने, बहन से शादी नहीं करवाने पर दूसरी शादी करने की धमकी दिये जाने […]

कमतौल : शादी के समय 3़50 लाख नजराना व करीब 4 लाख के जेवर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, दो पहिया गाड़ी व फर्नीचर दिये जाने के बावजूद शादी के कुछ दिन बाद पति द्वारा दूसरी बहन से शादी करवाने का दबाव दिये जाने, बहन से शादी नहीं करवाने पर दूसरी शादी करने की धमकी दिये जाने के साथ ही दहेज में फिर से पांच लाख रुपया व मारुति कार लाने के बाद घर में रहने देने का मामला सामने आया है.

मधपुर गांव निवासी एक विवाहिता ने पूरे घटना क्रम में पति, सास-ससुर, देवर सहित सात लोगों के खिलाफ कमतौल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह ने बताया कि महिला द्वारा दिये गये आवेदन पर मधुबनी जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के उमगांव निवासी मो़ मोबारक अंसारी, पुत्र जाबिद, परवेज, पत्नी नूरजहां खातून, महिला के पति इम्तेयाज आलम सहित सात लोगों पर दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज की गयी है जांच के बाद कार्रवाई होगी़.

प्राथमिकी के अनुसार मधुपुर गांव निवासी उक्त लड़की की शादी 16 अगस्त को धूमधाम से हुई थी़ शादी के चार दिन बाद जब वह मायकेआई, छह दिन बाद फिर ससुराल गयी, उसके बाद से ही उस पर बहन से शादी करवाने व पिता से और रकम की मांग करने को कहा जाने लगा. मना करने पर पति व अन्य लोगों के सहयोग से मारपीट किया जाता रहा.

इसको लेकर मारपीट कर दो-तीन दिन तक भूखे घर में बंद कर दिया जाता था. इस मामले को बसैठा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के समीप दोनों पक्ष के लोगों ने मिल बैठकर सुलझाने की कोशिश की, जो विफल रही. अंतत: महिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें