19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के चापाकल में डाला जहर!

मनीगाछी, दरभंगाः सारण जिले में जहरीला मध्याह्न् भोजन खाने से हुई बच्चों की मौत के बाद जगह–जगह से जहरीला पदार्थ मिड डे मील में मिलाने की खबर आ रही है. बुधवार को दरभंगा के मनीगाछी में भी बलौर डैनी टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय के चापाकल में जहर मिलाने की घटना प्रकाश में आयी है. हालांकि […]

मनीगाछी, दरभंगाः सारण जिले में जहरीला मध्याह्न् भोजन खाने से हुई बच्चों की मौत के बाद जगहजगह से जहरीला पदार्थ मिड डे मील में मिलाने की खबर रही है. बुधवार को दरभंगा के मनीगाछी में भी बलौर डैनी टोल स्थित प्राथमिक विद्यालय के चापाकल में जहर मिलाने की घटना प्रकाश में आयी है. हालांकि इसमें किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई.

जानकारी के अनुसार स्कूल कैंपस स्थित चापाकल में अज्ञात व्यक्ति ने जहर मिला दिया. उस जहर की खाली पुरिया लगभग 50 गज की दूरी पर फेंका हुआ था. आंगनबाड़ी सेविका दोतीन बच्चे के साथ चापाकल पर पानी लाने गयी तो उसने देखा कि चापाकल से मटमैला रंग का पानी गिर रहा, जिससे दरुगध भी रही थी. उसके हल्ला करने पर अन्य लोगों के साथ गांव के मुखिया बैकुण्ठ नाथ भी पहुंचे. बाद में इसकी सूचना बीइओ सूर्य प्रसाद यादव को दी गयी. सूचना मिलते ही बीइओ थाना को सूचित कर स्कूल पहुंच गये.

बीइओ द्वारा जिले के अन्य पदाधिकारियों को भी इस घटना के संबंध में सूचना दी गयी. सूचना पर जिला मध्याह्न भोजन के पदाधिकारी शादरुल हसन खान, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान मदन राय, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता, सीडीपीओ विनीता कुमारी, पीएचसी से डाक्टरों की टीम थानाध्यक्ष दलजीत झा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. वहीं पीएचइडी के साथ आयी टीम जांच के लिए पानी का नमूना एवं खाली पुरिया का नमूना अपने साथ ले गयी. इस संबंध में स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो. निजामुद्दीन के द्वारा मनीगाछी थाना में आवेदन दिया गया है. एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें