Advertisement
होमगार्ड बहाली : अंतिम दिन 65 अभ्यर्थियों ने मारी बाजी
दरभंगा : होमगार्ड के जवानों की बहाली प्रक्रिया में अंतिम दिन सोमवार को 65 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से सफलता पायी. अंतिम दिन दौड़ में 444 अभ्यर्थियों में से 70 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी. इसमें से 5 अभ्यर्थी विभिन्न शारीरिक जांच में असफल रहे. होमगार्ड के समादेष्टा अनिरुद्ध प्रसाद के मुताबिक अंतिम दिन केवटी, बिरौल […]
दरभंगा : होमगार्ड के जवानों की बहाली प्रक्रिया में अंतिम दिन सोमवार को 65 अभ्यर्थियों ने अंतिम रूप से सफलता पायी. अंतिम दिन दौड़ में 444 अभ्यर्थियों में से 70 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी.
इसमें से 5 अभ्यर्थी विभिन्न शारीरिक जांच में असफल रहे. होमगार्ड के समादेष्टा अनिरुद्ध प्रसाद के मुताबिक अंतिम दिन केवटी, बिरौल के साथ शहरी पुरुष व महिला समेत कुल 1596 अभ्यर्थी को शामिल होना था. लेकिन उपस्थिति 444 की ही रही
अभी और जांचों से गुजरेंगे अभ्यर्थी
अंतिम रूप से चयनित 243 अभ्यर्थी को कई जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा. होमगार्ड के समादेष्टा अनिरुद्ध प्रसाद ने बताया कि कुल 6656 आवेदकों में से 1922 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें 277अभ्यर्थी दौड़ में सफल रहे, जिसके बाद हुई शारीरिक जांच परीक्षा में अंतिम रूप से 243 सफल हुए. इन सफल अभ्यर्थियों का अभी कई जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा.
उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों की मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा. फिर अनापत्ति ली जायेगी. स्वास्थ्य परीक्षण होगा, इसके बाद आरक्षण रोस्टर के अनुसार चयन कर बांड भरवाया जायेगा. उनके चरित्र का सत्यापन थाना से करवाने के बाद ही बुनियादी प्रशिक्षण के लिए भेजा जायेगा.
इधर बहाली प्रक्रिया में डीआरडीए के निदेशक नेसार अहमद, होमगार्ड के समादेष्टा अनिरुद्ध प्रसाद, डीएसपी मुकुल रंजन, एसडीसी रविंद्र कुमार दिवाकर, रमेश चंद्र चौधरी, डीसीएलआर प्रियरंजन राजू, जिला सहकारिता पदाधिकारी रामनरेश पांडेय, सदर सीडीपीओ सहित अधिकारी दो दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी ने हिस्सा लिया.
केवटी के 33 अभ्यर्थियों ने पायी सफलता
जवान बहाली प्रक्रिया के दौरान सोमवार को केवटी प्रखंड के 681 आवेदकों में से 234 की उपस्थिति रही. जिसमें 34 अभ्यर्थियों ने दौड़ में सफलता पायी और अंतिम रूप से 33 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए. इसी प्रकार बिरौल प्रखंड के 490 आवेदकों में से 122 ने दौड़ में हिस्सा लिया. जिसमें 23 ने सफलतापूर्वक दौड़ पूरी की और 21 अंतिम रूप से चुने गये. शहरी पुरूष व महिला वर्ग के 425 में से 88 ने दौड़ में भाग लिया और 13 ने सफलता पायी. अंतिम रूप से 11 अभ्यर्थियों ने सफलता पायी.
अंतिम दिन नौ महिला चयनित
अंतिम दिन सर्वाधिक नौ महिला सफल रही. सोमवार को कुल 13 महिला अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया. इसमें से 12 दौड़ में सफल रही. जिसके बाद शारीरिक जांच में तीन अभ्यर्थी छंटे और 9 अंतिम रूप से चयनित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement